मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बुधवार की मध्य रात्रि किए जाने वाले ठाकुरजी के महाजन्माभिषेक कार्यक्रम में पंचगव्य , गंगा और यमुना के जल के साथ अयोध्या से विशेष तौर पर लाए गए सरयू के जल का भी उपयोग किया जाएगा. सरयू का जल श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास खुद लेकर मथुरा पहुंचेंगे.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि, ''जन्माष्टमी पर कान्हा की नगरी मथुरा का 'राम की नगरी' अयोध्या से विशेष नाता जुड़ जाएगा, क्योंकि इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुरजी के श्रीविग्रह का महाभिषेक करने के लिए गंगा-यमुना के साथ सरयू नदी का पावन जल भी प्रयोग किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास अयोध्या से सरयू नदी का जल लेकर कान्हा की नगरी आ रहे हैं. संयोग है कि वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के भी अध्यक्ष हैं''

यह भी पढ़ें:

दुनिया को अलविदा कह गए राहत इंदौरी, मोहब्बत से लेकर सियासत तक को शायरी में किया बयां

पीएम मोदी को सीएम योगी ने बताए यूपी में कोरोना संक्रमण के हालात, प्रदेश में 33 लाख से ज्यादा लोगों की हुई जांच