कोरोनावायरस के इस प्रकोप के दौरान सेल्फ-क्वारेंटाइन में रहते हुए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बर्तन धोने से लेकर घर की साफ-सफाई तक हर काम को खुद ही अंजाम दे रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता भी घर में कपड़े सिलते हुए नजर आईं। मुक्ते श्वर में अभी अपने घर में समय बिता रहीं नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने घर के पर्दे सिलते हुए नजर आ रही हैं। नीना यह काम फिलहाल खुद ही कर रही हैं, क्योंकि चारों ओर कोविड-19 के इस खतरे के बीच वह दर्जी को बुलाने में असमर्थ रहीं।
कोविड-19 : दर्जी को नहीं बुला पाईं, तो नीना खुद ही सिलने लगीं पर्दे
एजेंसी | 24 Mar 2020 11:22 PM (IST)