उत्तराखंड के कोटाबाग क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी की टीम ने बुधवार देर रात बड़ी कार्यवाही अंजाम दी. 13 नवंबर  की रात लगभग 11:45 बजे प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर खान विभाग और वन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पट्टी स्यात स्थित AP रिजॉर्ट परिसर में छापा मारा. इस दौरान टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध खनन और खनिज सामग्री के अवैध परिवहन का खुलासा किया.

Continues below advertisement

मौके पर पाया गया कि रिजॉर्ट स्वामी द्वारा परिसर के भीतर ही दो जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध खनन कराया जा रहा था और निकाले गए खनिज को तीन डंपरों में लोड किया जा रहा था. अचानक हुई कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग वहां से भागने की कोशिश करते दिखाई दिए. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों जेसीबी और तीनों डंपरों को सीज कर लिया.

बिना परमिशन के चल रहा था खनन

जांच में पाया गया कि रिजॉर्ट संचालक के पास खनन से संबंधित किसी भी प्रकार की वैध अनुमति उपलब्ध नहीं थी. नियमों के उल्लंघन पर खान अधिकारी ताजबर सिंह नेगी ने AP रिजॉर्ट पर ₹8,54,262 का भारी जुर्माना लगाया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन, भंडारण और परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Continues below advertisement

जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं, इसलिए भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें.

कार्रवाई के दौरान खान निरीक्षक अनिल मुयाल, वन विभाग से डीप्टी रेंजर देवकी नंदन सहित संयुक्त टीम मौजूद रही. विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अवैध खनन को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं.