नई दिल्ली: राम मंदिर के शिलान्यास के कार्यक्रम के बाद ऐतिहासिक नगरी अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होने वाली पहली 'रामलीला' में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभाएंगे. रामलीला का मंचन निर्माणाधीन राम मंदिर से दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित लक्ष्मण किले में होगा. रामलीला 17 से 25 अक्टूबर के बीच होगी.


टीवी अभिनेता सोनू डागर जहां राम का किरदार निभाएंगे, वहीं कविता जोशी सीता के रूप में नजर आएंगी. दिल्ली के भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे, गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन भरत की और विंदू दारा सिंह हनुमान के रूप में नजर आएंगे.


रावण बनेंगे शाहबाज खान
'अयोध्या की रामलीला' में अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकेयी जबकि असरानी नारद बनेंगे. इसी तरह, रावण की भूमिका अभिनेता शाहबाज खान, विभीषण की राकेश बेदी, निषादराज की राकेश पुरी, अहिरावण की रजा मुराद और जनक की भूमिका अवतार गिल निभाएंगे.


शानदार अवसर मिला
हनुमान के किरदार के बारे में पूछे जाने पर मशहूर पहलवान दारा सिंह के पुत्र विंदू ने न्यूज एजेंसी से कहा कि इस वर्ष की रामलीला में भगवान राम के जन्म वाले शहर में उनके वफादार सेवक की भूमिका निभाने का एक अनूठा अवसर है. उन्होंने कहा कि, 'ये पहला अवसर है जब मुझे अयोध्या जाने और वहां जाकर हनुमान का किरदार निभाने का एक शानदार अवसर मिला है.''


विभिन्न मंचों पर हनुमान की भूमिका निभाई
विंदू ने कहा कि रामानंद सागर द्वारा निर्मित 'रामायण' टीवी सीरियल में दिवंगत दारा सिंह ने हनुमान की शानदार भूमिका अदा की थी, जिसने देश के लोगों के मन पर गहरी छाप छोड़ी. उन्होंने कहा, ''मैंने अपने पिता दारा सिंह के पद चिन्हों पर चलकर पिछले करीब 20 साल में विभिन्न मंचों पर हनुमान की भूमिका अदा की और मेरे पिता सदा मेरे प्रेरणास्रोत रहे.''


हर कलाकार का है सपना
वहीं, रावण के किरदार को लेकर शाहबाज खान ने कहा, ''सबसे बड़े खलनायक का किरदार निभाना हर कलाकार का एक सपना है.' हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते 'अयोध्या की रामलीला' के इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी चैनलों, यूटयूब और सोशल मीडिया मंचों के जरिए किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:



भाजपा की नीतियों से त्रस्त है जनता, कोरोना किट की खरीद में हुआ महाघोटाला: अखिलेश यादव


उत्तराखंड में 878 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, 13 की मौत