Mathura Traffic Plan: हरियाली तीज के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए और परिक्रमा लगाने के लिय वृन्दावन में लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान बनाया है. 10 अगस्त से 11 अगस्त तक श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को लेकर रोड डायवर्ट किया है. श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई.

वृंदावन के स्थानीय निवासी को आने जाने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. भारी वाहनों का प्रवेश वृंदावन में वर्जित रहेगा.

इस दौरान ये मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे

1- छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा. 2- मथुरा-वृदांवन मार्ग पर ITI पार्किंग से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे.3- एक्सप्रेस वे से वृन्दावन आने वाले वाहन दरुख पार्किंग से आगे  प्रतिबन्धित रहेंगे.4- पानीघाट तिराहे से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.5- चौमुंडा कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.6- कैलाश नगर मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें.

पार्किंग व्यवस्था कुछ इस तरह रहेगी

युमना एक्सप्रेस- वे से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क होंगे.

1. मंडी पार्किंग 2. दारुक पार्किंग3. TFC मैदान पार्किंग 4 .इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग5. पशु पैठ पार्किंग (पानी गांव तिराहा) इसमें सभी प्रकार के बड़े वाहन (बस, ट्रैक्टर ट्रॉली, आदि ) पार्क किये जायेंगे.6- चौहान पार्किंग

 मथुरा की ओर से वृन्दावन को आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे

1. ITI ग्राउंड पार्किंग2. पागल बाबा ट्रस्ट की भूमि में पार्किंग (ग्राम धोरेरा)

NH2 छटीकरा से वृन्दावन आने वाले वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें

1. माता वैष्णों देवी मंदिर के सामने पार्किंग-1(बड़े वाहन)2.माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग-22. रॉयल भारती मोड़ पार्किंग (छोटे वाहन) 3. मल्टीलेबल पार्किंग4. अन्नपूर्णा पार्किंग5. प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा मोड़ पार्किंग6. हरे कृष्णा ऑर्चिड के सामने पार्किंग

     ई-रिक्शा स्टैंड.1. अटल्ला चुंगी के पास बासुदेव पार्किंग2. जादोन पार्किंग                  डायवर्जन

1. यमुना एक्सप्रेस वे से वृंदावन होते हुए NH2 को जाने वाले सभी भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस वे से राया कट से उतर कर लक्ष्मी नगर से गोकुल बैराज से टाउनशिप होते हुए NH2 को जाएंगे.

2. इसी प्रकार NH2 छटीकरा से वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे को जाने वाले भारी वाहन टाउनशिप से गोकुल बैराज से लक्ष्मी नगर होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे को जाएंगे.

श्री बांके बिहारी मंदिर मे दर्शन की व्यवस्था

1-सम्पूर्ण दर्शन की व्यवस्था एकल पद्धति व्यवस्था रहेगी.

2- दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गेट न० 2 और 3 से प्रवेश दिया जाएगा तथा गेट न० 1 और 4 से निकास होगा.

ये भी पढ़ें.

UP: मुजफ्फरनगर में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, छह घायल