'बिग बॉस 13' के पूर्व प्रतियोगी माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा फिर से एक साथ आ गए हैं। ये दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं। इसमें माहिरा और पारस क्रिश्चियन दूल्हा दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सामने आई तस्वीरों में माहिरा शर्मा ने सफेद रंग की वेडिंग गाउन पहनी हुई है तो वहीं पारस काले रंग का कोट पहने नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें दोनों एक साथ खुश नजर आ रहे हैं।

माहिरा शर्मा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए माहिरा ने लिखा- 'अब कुछ बड़ा होने वाला है। क्या आप लोग इसके लिए उत्साहित हैं?' माहिरा के अलावा पारस ने भी शूटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा- 'वन वूमेन आर्मी' और दूसरे में लिखा- 'कुछ नया पाहिरा।'

पारस ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें 'बिग बॉस' की तरह ही दोनों की केमिस्ट्री दिख रही है। 'बिग बॉस 13' खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा 'मुझसे शादी करोगे' नाम से शो भी कर रहे हैं। इस शो में वो अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं। इन दोनों की दोस्ती 'बिग बॉस 13' से शुरू हुई थी। शो में दोनों के बीच नजदीकियां भी देखी गई। जिसे देखकर कई बार लगा कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे हैं।

माहिरा ने हाल ही में पारस और उनकी गर्लफ्रेंड के ब्रेकअप को लेकर बयान दिया था। एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा ने कहा था कि 'यह बहुत गलत बात है कि पारस और आकांक्षा के ब्रेकअप का जिम्मेदार मुझे ठहराया जा रहा है। मैं एक बात साफ करना चाहती हूं कि अगर मैं दोनों के ब्रेकअप की वजह होती तो आज मैं पारस की गर्लफ्रेंड होती लेकिन हम दोनों सिर्फ दोस्त हैं। दोस्ती और रिलेशनशिप की बात आती है तो इस मामले में मैं बहुत साफ बोलने वाली इंसान हूं।'