Mathura Meat and Liquor Ban: श्री कृष्ण जन्मभूमि के 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में शराब और मीट की बिक्री पर प्रतिबंध होने के बाद वृंदावन के साधु-संतों ने खुशी जाहिर की है. विश्व प्रसिद्ध कथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ को बधाई देते हैं, दिल से उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस प्रकार का फैसला लिया, इससे पहले हम लोगों का दिल दुखी होता था. उन्होंने कहाकि जहां मंदिर होते थे उसके आसपास के इलाकों में मीट-मदिरा की बिक्री होती थी, परंतु इससे पहले कुछ हुआ नहीं हुआ, ये दुर्भाग्य की बात है. 

ब्रज चौरासी कोस को तीर्थ स्थल घोषित किया जाएकथावाचक ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने कहा कि हम साधु-संतों की इच्छा है कि पूरे ब्रज चौरासी कोस को ही तीर्थ स्थल घोषित कर दिया जाए, परंतु जो 10 किलोमीटर का दायरा तीर्थ स्थल घोषित किया गया है, उसके लिए हम सरकार को साधुवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि एक-दो महीने बाद अगर ब्रज चौरासी कोस को ही तीर्थ स्थल घोषित कर दिया जाए तो बहुत अच्छा होगा. 

सरकार के फैसले का स्वागत करते हैंकार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा कि हम लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम साधु-संत काफी समय से आवाज उठा रहे थे कि पूरे ब्रज को तीर्थ स्थल घोषित कर दिया जाए. सरकार ने श्री कृष्ण जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के इलाके को तीर्थ स्थल घोषित किया है. शराब और मीट को प्रतिबंधित किया है, ये बहुत ही सराहनीय कदम है.

सरकार ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन किया हैगौरतलब है कि, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और मथुरा और आसपास के इलाकों के विकास के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का भी गठन किया है. मथुरा-वृंदावन के 22 वार्डों के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है. जिन वार्डों को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया गया है उनके नाम घाटी बहाल राय, गोविंद नगर, मंडी रामदास, चौबिया पाडा, द्वारिकापुरी, नवनीत नगर, वनखंडी, भरतपुर गेट, अर्जुनपुरा, हनुमान टीला, जगन्नाथपुरी, गऊघाट, मनोहरपुर, बैरागपुरा, राधानगर, बदरीनगर, महाविद्या कॉलोनी, कृष्णा नगर प्रथम, कृष्णानगर द्वितीय, कोयला गली, दम्पियर नगर और जयसिंह पुरा हैं.

ये भी पढ़ें: 

Char Dham Yatra 2021: यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी से की मुलाकात, पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर

UP Elections 2022: मंत्री ने विरोधियों पर किए तीखे हमले किए, समझाया प्रबुद्ध वर्ग का असली मतलब