Petrol-Diesel Price in UP: केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कमी और राज्य सरकारों के वैट की दरों को घटाने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 95.09 रुपये हैं. वहीं, डीजल की कीमत 86.59 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. आइये जानते हैं यूपी के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल किस दाम पर बिक रहे हैं.

यूपी के इन बड़े शहरों में किस दाम पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल

सबसे पहल बात करते हैं दिल्ली से सटे नोएडा की, जहां पेट्रोल 95.43 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 86.94 प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा...

गाजियाबाद में पेट्रोल 95.22 और डीजल 86.74 प्रति लीटरलखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 95.28 प्रति लीटरकानपुर में पेट्रोल 95.02 और डीजल 86.55 प्रति लीटरप्रयागराज में पेट्रोल 95.74 और डीजल 87.27 प्रति लीटरवाराणसी में पेट्रोल 95.67 और डीजल 87.20 प्रति लीटरगोरखपुर में पेट्रोल  95.36 और डीजल 86.88 प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है.

यूपी में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता और महंगा कहां मिल रहा है?

यूपी में सबसे कम दाम पर पेट्रोल-डीजल बिकने की बात करें तो मथुरा में मिल रहा है, जहां पेट्रोल 94.79 और डीजल 86.26 प्रति लीटर है. जबकि सबसे अधिक की बात करें तो सुल्तानपुर में पेट्रोल 96.95 और डीजल 88.44 प्रति लीटर है. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

ये भी पढ़े:-

UP Election 2022: प्रियंका गांधी आज बुलंदशहर में नगर पंचायत अध्यक्षों से करेंगी संवाद, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

सलमान खुर्शीद की किताब पर बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल बोले- 'ऐसे नेताओं को पाकिस्तान बॉर्डर भेज देना चाहिए'