नई दिल्ली, एबीपी गंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस के कई विधायकों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। लिहाजा मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। हालांकि कमलनाथ का दावा है कि उनके पास बहुमत साबित करने के लिए जरूरी आंकड़ा है।
बीजेपी में शामिल होने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात के लिए सिंधिया खुद रेंज रोवर कार को ड्राइव कर मोदी और शाह से मिलने पहुंचे थे। सिंधिया जिस कार से इन नेताओं से मिलने पहुंचे, उस कार का उत्तराखंड से खास कनेक्शन है। दरअसल, उनकी रेंज रोवर कार ऋषिकेश एआरटीओ में ‘सिंधिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लि’ के नाम से रजिस्टर्ड है। इस कार का नंबर UK 07 BC 8888 है। कार का रजिस्ट्रेशन सात साल पुराना है। इसका रजिस्ट्रेशन 12 मार्च 2013 को हुआ था।
गौरतलब है कि बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके हाथ में देश का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। सिंधिया ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी बदल चुकी है और अब उसके जरिए जनसेवा संभव नहीं थी। कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए वो बोले कि वहां किसान, युवा त्रस्त हैं और भ्रष्टाचार पनप रहा है।