नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 2005 में आई 'अक्षय कुमार' की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल की चर्चा बॉलीवुड में काफी लंबे समय से चल रही है। फिल्म में 'कार्तिक आर्यन' को कास्ट भी किया जा चुका है। वही इसकी फीमेल लीड को अब तक फाइनल नहीं किया गया था, लेकिन अब भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन का साथ कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी इस बात का खुलासा हो चुका है। जी हां इस फिल्म में कबीर सिंह से सुर्खियां बटोरने वाली 'कियारा आडवाणी', कार्तिक के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।
आपको बता दे कि भूल भुलैया 2 को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रड्यूसर कर रहे हैं। निर्माता-निर्देशक की इस जोड़ी के साथ कियारा फिल्म 'कबीर सिंह' में काम कर चुकी हैं। फिल्हाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चालू है और खबरों की माने तो अगले महीने से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
इससे पहले फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन बिल्कुल उसी लुक में नजर आ रहे हैं जैसे 'अक्षय कुमार' फिल्म के पहले पार्ट में दिखाई दिए थे। पोस्टर में अक्षय और कार्तिक के लुक में कुछ डिफरेंस नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः
इस बड़े बजट की फिल्म में अब होगी 'ऋतिक रोशन' और 'प्रभास' की टक्कर टिकट खिड़की पर किसकी होगी जीत और किसकी हार, जब टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में