Khatauli Bypoll Result 2022: खतौली में जीत के बाद आरएलडी ने संगठन का विस्तार किया है. आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने इसकी घोषणा की है. पार्टी ने दो संगठन महासचिव और 13 जिलाध्यक्ष बनाया है. अजीत राठी को प्रदेश संगठन महासचिव बनाया गया, पूर्व विधायक दिलनवाज खान को हस्तिनापुर क्षेत्र का संगठन महासचिव बनाया गया. बता दें कि खतौली विधायक मदन भैया के चीफ इलेक्शन एजेंट थे अजीत राठी. मदन भैया की जीत के बाद बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, सहारनपुर, बागपत, गाजियाबाद, आगरा, अमरोहा, बरेली में जिलाध्यक्षों के नाम का भी एलान हुआ है.लंबे समय से संगठन के कई पद भंग पड़े थे.


बता दें कि मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की है. इस जीत को लेकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. समर्थक एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाईयां दे रहे हैं और लोगों का स्वागत कर रहे हैं. जीत के बाद मदन भैया ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की. इससे पहले मदन भैया ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए अपनी जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से काम करता तो ये जीत और बड़ी होती. 




जीत के बाद मदन भैया ने कही ये बात


जीत के बाद एबीपी गंगा से खास बात करते हुए मदन भैया ने कहा कि खतौली में गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज बुलंद हुई है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हम लोनी से भी जीत रहे थे लेकिन वहां प्रशासन निष्पक्ष नहीं था. खतौली में भी प्रशासन ने कोशिश की कि वोड न डाले जाएं लेकिन वहां प्रशासन थोड़ा निष्पक्ष था, वहीं हम 22 हजार वोटों से जीत गए. इस जीत का आंकड़ा और अधिक हो सकता था अगर अल्पसंख्यक समाज को कई जगह रोका गया न होता.