Khatauli By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आरएलडी-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiya) के सामने नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. मदन भैया के नामांकन पर्चे को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने आपत्ति दर्ज करवाई गई और उनके नामांकन (Nomination) को खारिज करने की मांग की गई है. इस लिखित शिकायत पर कल सुनवाई होनी है. शिकायतकर्ता ने प्रारूप 26 नियम 4 (क) में त्रुटियों का हवाला दिया है. 


मदन भैया का पर्चा रद्द करने की मांग 
सपा-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया का नामांकन रद्द करने की मांग करने वाले शिकायतकर्ता एडवोकेट शिवराज त्यागी ने कहा कि प्रारूप 26 (क) वह शपथ पत्र होता है जिसमें आपराधिक इतिहास, आपकी संपत्ति क्या है, सब कुछ उसमें लिखना पड़ता है. इसमें कुछ अनियमितताएं हैं सबसे पहली तो ये कि उसके पहले पर्चे पर डेट नहीं है आखिरी के पेज पर डेट डाल दी गई है जबकि 11 पदों पर कोई डेट नहीं है और न ही छोटी मुहर कॉलम बंद होने के बाद लगी है. एफिडेविट में प्रथम इत्तला रिपोर्ट संख्या का कॉलम है, जिसमें रिपोर्ट की संख्या होनी चाहिए जबकि उसमें मुकदमा अपराध संख्या भर दी गई है. इस तरह की अनियमितताएं हैं. 


एडवोकेट शिवराज त्यागी ने कहा कि जो शपथ पत्र प्रारूप 26 नियम क में दिया गया वो सही नहीं है. इसलिए हमने रिटर्निंग ऑफिसर को आपत्ति दाखिल की है. कल इस पर बहस होगी और हमें सुना जाएगा. राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मदन भैया के खिलाफ हमने आपत्ति दाखिल की है. शायद इनके द्वारा पर्चे डाले गए थे, शिकायतकर्ता ने कहा कि मुझे ये भी पता लग रहा है विक्रम सैनी जी बता रहे थे कि शायद इन्होंने जाति भी लिखी है, इसमें जांच होगी. इसमें जितनी भी अनियमितताएं है उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. 


ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: खतौली में लड़ाई रोचक, BJP के लिए कई चुनौती, BSP, कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने आसान की सपा की राह