Khatauli By-Election 2022: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली विधानसभा उपचुनाव (Khatauli Bypoll) अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में बीजेपी (BJP) लगातार जातीय आधार पर वोटरों को साधने के लिए जनसभाएं कर रही है. इसी क्रम में खतौली में यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने खटीक समाज के साथ एक बैठक की. इस दौरान दोनों नेताओं ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान संजीव बालियान ने कहा कि यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक के नेतृत्व में समाज ने जिम्मेदारी ली है और ये वोट भी मांगेंगे. ये समाज तो बीजेपी के साथ ही है. 


गन्ना किसानों को लेकर कही ये बात
इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खतौली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गन्ने की मिठास की बात तो कही थी लेकिन गन्ने के मूल्य घोषित करने की बात नहीं की इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि अभी आचार संहिता लागू है और चार-पांच दिन बाद आचार संहिता समाप्त हो जाएगी और पिछले साल भी गन्ने पर ₹25 प्रति क्विंटल बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि मैं खुद किसान हूं और मैं तो लगातार गन्ने की फसल के दाम बढ़ाने की मांग करता हूं. 


बुलडोजर की चाबी वाले बयान पर पलटवार
संजीव बालियान ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की उस बात का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां बुलडोजर की धौंस नहीं चलने वाली है. यहां बुलडोजर की चाबी जनता के हाथ में है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये बात सही है, कि सभी की चाबी जनता के हाथ में है. चाबी मेरी, सबकी चाबी जनता के हाथ में है और जनता ही तो नेता बनाती है. अगर सीएम योगी बुलडोजर की बात करते हैं तो कहीं न कहीं कानून व्यवस्था के जुड़ी बात करते हैं. वो माफियाओं पर चलता है आम आदमी पर कभी नहीं चलता.


जो माफिया हैं या जिस तरह के तत्व उनकी पार्टी में ज्यादा आ रहे हैं उन्हें तो बुलडोजर से चिंता हो सकती है, आम जनता तो इस बात से खुश है कि बाबा का बुलडोजर चल रहा है.


चुनाव में हार के बावजदू कैराना मुद्दे को बार-बार उठाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिर तो जयंत चौधरी को भी अपने सारे मुद्दे बंद कर देना चाहिए. जयंत चौधरी भी तो 4 बार से लगातार चुनाव हार रहे हैं. वो भी तो 2 लोकसभा और दो राज्यसभा के चुनाव हार गए. अब समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सीट दी है. उन्होंने कहा कि हमारा तो एक चुनाव हारने पर कटाक्ष मार गए और वो जो लगातार चार बार से हार रहे हैं उनका कुछ नहीं. 


ये भी पढ़ें- UP By-Election: मुख्यमंत्री पद के ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव को जवाब, जानिए क्या कहा?