✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Khair By Election 2024: मौसम हुआ खराब...कार्यकर्ता कर रहे थे इंतजार, खैर की जनता के लिए डिप्टी CM ने फोन से दिया भाषण

खालिक अंसारी, अलीगढ़   |  14 Nov 2024 02:56 PM (IST)

UP News: खैर उपचुनाव में भाजपा के प्रचार के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का आगमन मौसम के खराब होने से रद्द हो गया. वहीं फोन पर संबोधन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सपा शासन की आलोचना की.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Khair By Polls 2024: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की विधानसभा खैर में भी उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. भाजपा की ओर से चुनावी दंगल में उतरे प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को जिताने के लिए स्टार प्रचारक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधानसभा खैर का दौरा किया गया. जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी खैर में चुनावी सभा को संबोधित करना था. हालांकि डिप्टी सीएम का उड़न खटोला विधानसभा खैर में नहीं उतरा तो जनता के हाथ निराशा लगी. मौसम खराब होने का हवाला जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता को दिया गया. लेकिन जब जनता के द्वारा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सुनने की मांग की तो डिप्टी सीएम के द्वारा फोन से ही संबोधन शुरू कर दिया. फोन के माध्यम से दिए गए संबोधन में डिप्टी सीएम के द्वारा जोश भरने का काम किया. जिसको लेकर जनता के चेहरे पर मुस्कान नजर आई. वहीं डिप्टी सीएम के द्वारा  हवाला देते हुए कहा मौसम खराब की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए लेकिन जनता के साथ हमेशा जुड़े हुए हैं. खराब मौसम के चलते नहीं उतरा हेलिकॉप्टरदरअसल विधानसभा खेर में चल रहे चुनावी समागम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आना दोपहर 12 बजे तक सुनिश्चित था. जिसमें 1 बजे तक उनके द्वारा इस जनसभा के माध्यम से जनता को अपनी ओर आकर्षित करना था. लेकिन 3:30 बजे तक जनता द्वारा उनका लंबा इंतजार किया गया. सुबह से ही घने कोहरे की चपेट के कारण मौसम साफ नहीं हुआ जिसके चलते डिप्टी सीएम का उड़न खटोला खैर में नहीं पहुंच पाया. फोन से लोगों को दिया भाषणलोगों के द्वारा बार-बार डिप्टी सीएम को सुनने की मांग शुरू कर दी गई. फिर फोन के माध्यम से डिप्टी सीएम को सुनाया गया.जहां डिप्टी सीएम के द्वारा कहा गया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर बड़ी तब्दीली भाजपा सरकार आने के बाद हुई है. चिकित्सा विभाग के द्वारा गरीब असहाय लोगों को अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभान्वित किया है .समाजवादी पार्टी पर उनके द्वारा तंज कसते हुए कहा सपा शासन काल में क्या दुर्दशा थी, इस बात का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं यह किसी से छुपा नहीं है. 'यह चुनाव भाजपा नहीं खैर विधानसभा का' डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले इस उपचुनाव में प्रदेश की सभी नौ सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी है. जिसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है. उपचुनाव में दमखम के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को चुनाव लड़ाना है. यह चुनाव भाजपा नहीं खैर विधानसभा का प्रत्येक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. सुरेंद्र दिलेर को जीत दिलाने के लिए सभी को कमर कस लेनी चाहिए. फोन के माध्यम से ही उनके द्वारा जनता में जोश भरते हुए 20 तारीख को दमखम के साथ भाजपा प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. 

ये भी पढ़ें: अखिलेश के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट ने दी जमानत, क्या जेल से निकलेंगे बाहर?

Published at: 14 Nov 2024 02:56 PM (IST)
Tags: Brijesh Pathak UP News Khair By Polls 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Khair By Election 2024: मौसम हुआ खराब...कार्यकर्ता कर रहे थे इंतजार, खैर की जनता के लिए डिप्टी CM ने फोन से दिया भाषण
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.