गोंडाः यूपी सरकार में खादी ग्राम उद्योग और गोंडा के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गुरुवार को गोंडा पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कर्नलगंज ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की गई. वहीं जल सर ब्लॉक और झंझरी ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के साथ वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया गया.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. वहीं कार्यक्रम में विकास योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र वितरित किया गया. आखिर में गोंडा के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मीडिया के सामने कई बड़े मुद्दों पर बात की. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार जुबानी हमला भी किया. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी का काम केवल थूक कर भागना है. ऐसा उन्होंने दिल्ली में किया और उत्तर प्रदेश में भी अपनाना चाहते हैं. वह थूकेंगे जरूर लेकिन हम उनको पकड़ कर रखेंगे.

सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अच्छे संबंध

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी में चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार लगातार धर्मांतरण के मामले पर पुलिस की मदद से कार्रवाई कर रही है और कुछ लोगों ने बीजेपी में साजिश डालने का काम किया लेकिन वह नाकाम रहे. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अच्छे संबंध हैं. उनका कहना है कि कुछ लोगों ने दोनों के बीच संबंधों को लेकर मसाला डालने का काम किया लेकिन मसाला भुना मगर खाना बन नहीं पाया. उनका कहने का मतलब था कि मुख्यमंत्री योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच संबंधों को लेकर आई खबरें अफवाह थी सच्चाई नहीं थी.

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी की जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद गुलाम नबी आजाद ने आर्टिकल 370 को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद बोलीं महबूबा मुफ्ती- लोगों की भलाई के लिए हो पाकिस्तान से बातचीत, जानें बाकी नेताओं ने क्या कहा