UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में अलीगढ़ और एटा जनपदों की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर अब अलीगढ़ का रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग के नाम से जाना जाएगा. केशव प्रसाद मौर्य निर्धारित समय से 2 घंटा देरी से अलीगढ़ पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2022 में कमल खिला रहेगा और 2027 में भी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे हैं प्रधानमंत्री ने इस विषय को लेकर आंदोलन था उस कानून को वापस ले लिया है और देश का किसान खुशी मना रहा है.


केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो सरकार को काम करना था वह सरकार ने कर दिया. आज रामघाट रोड रामघाट कल्याण मार्ग किया गया है. राकेश टिकैत के बयान पर मैं कोई जवाब नहीं दूंगा. भारतीय जनता पार्टी किसानों का सम्मान करती है. उनकी आमदनी बढ़ाने का काम करती है. उनके हितों की रक्षा करती है. जो भी किसान नेता है. उनसे अपील है कि कृषि क़ानूनों को लेकर जो आंदोलन था, अब फैसले का स्वागत करते हुए आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए.


अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव की टीम है, जो बीजेपी को हराना चाहती है. लेकिन बीजेपी को जनता जिताना चाहती है. जनता की अदालत का फैसला 2014, 2017 और 2019 में हुआ. वही फैसला 2022 में भी होगा. बाकी सब बेहोशी में जाएंगे और डॉक्टर से इलाज कराएंगे. हमारे दो सहयोगी दल हैं. अपना दल और निषाद पार्टी. बाकी कोई दल, कोई नेता बीजेपी में आना चाहेगा तो हमारे प्रदेश अध्यक्ष से बात करेगा और विचार करने लायक होगा तो करेंगे.


ये भी पढ़ें :- 


Kanpur Gutkha Man Found: स्टेडियम में 'गुटखा' खाने वाला शख्स आया सामने, बताई पूरी कहानी


Kanpur Gutkha Man Found: स्टेडियम में 'गुटखा' खाने वाला शख्स आया सामने, बताई पूरी कहानी