Lok Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने के बाद राज्य की सभी लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया है. उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटें हैं. संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद, उनसे हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज उन्होंने प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया है.
मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में पूरा माहौल भाजपामय है, पार्टी बहुत मजबूत है और इसे और ज्यादा मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2023 में नगर निकाय और 2024 में लोक सभा चुनाव में फिर से कमल खिलने जा रहा है.
यूपी की 80 में से सभी 80 सीटों पर जीतने जा रही है बीजेपी- केशवयूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी दावा किया कि 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 में से सभी 80 सीटों पर जीतने जा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब जनता सपा की साइकिल का पंचर लगाने के मूड में नहीं है, उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को छुपाया गया है, जिसके चलते अब 12वीं में सच को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है.
मौर्य ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है इसलिए यह दंगा मुक्त प्रदेश है. जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां दंगा नहीं होता है. गैर भाजपा शासित प्रदेशों में दंगे की घटनाएं होती है, क्योंकि वहां की सरकारें इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं है.