Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में लगातार मौसम खराब होने से यात्रा पर असर पड़ रहा है. मई का आधा महीना गुजरने के बावजूद बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो गया है लेकिन यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. केदारनाथ धाम आनेवाले भक्तों की संख्या में कमी आ गई है. कल भी केदारनाथ धाम के लिए मौसम का अलर्ट है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. रविवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली. दोपहर होते-होते अचानक बर्फबारी शुरू हो गई.


केदारनाथ धाम यात्रियों की संख्या में आई गिरावट


श्रद्धालुओं ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. बर्फबारी के बीच उन्होंने बाबा केदार के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. लेकिन लगातार बर्फबारी होने से केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है. शुरुआती चरण में 18 से 20 हजार यात्री केदारनाथ पहुंच रहे थे. अब धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 13 से 15 हजार के करीब हो गई है. लगातार बर्फबारी होने से पैदल मार्ग पर भी आवाजाही करने में खतरा बना हुआ है.


कल के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


हालांकि धाम आए भक्त बाबा केदार का दर्शन करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉ बिशाखा भदाने ने बाबा केदार के भक्तों से अपील की है. उन्होंने कहा कि मौसम को देखकर यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा करें. कल भी केदारनाथ धाम के लिये मौसम का अलर्ट है. ऐसे में यात्री संभलकर और सावधानीपूर्वक यात्रा करें. केदारनाथ धाम लगभग साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. धाम पहुंचने के लिए पैदल मार्ग से 16 किमी की चढ़ाई चढ़नी होती है.


UP Nikay Chunav Results 2023: बीजेपी ने रचा इतिहास, AAP ने दिखाया दम, AIMIM भी नहीं कम, जानें- यूपी निकाय चुनाव के 10 बड़े फैक्ट्स