Dehradun News: केदारनाथ (Kedarnath) हेली सेवा के लिए 18 अप्रैल से दूसरे चरण की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. दूसरे चरण के लिए 1 मई से 7 मई तक के लिए टिकट बुक किए जाएंगे. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु टिकट बुक करा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक टिकट बुकिंग की गई थी, जो एक ही दिन में फुल हो चुकी थी, ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि दूसरे चरण के टिकट भी एक ही दिन में फुल हो सकते हैं.


यूकाडा सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 18 अप्रैल 12 बजे से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जिस तरह से श्रद्धालुओं में पहले चरण में उत्साह देखा गया था वही उत्साह दूसरे चरण में भी होने की उम्मीद है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन ही टिकट बुकिंग फुल हो जाएगी. इसी के साथ हैलीपेेड पर सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.


आईआरसीटीसी की ओर से मंगलवार को वेबसाइट Heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग पोर्टल यात्रियों के लिए खोला गया है, यहां जाकर आप खुद ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने पहले भी जानकारी देते हुए बताया था कि जो भी हैलीकॉप्टर के द्वारा यात्रा करना चाहते हैं उनको चार धाम में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.


हेलीपैड पर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई
टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए भी इस बार यूकाडा ने विशेष प्रबंध किए हैं. इस बार सभी हेलीपैड पर सिक्योरिटी के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे. इसके लिए 80 सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई है. साथ ही सभी हेलीपैड पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति टिकट की कालाबाजारी ना कर सके और यात्रा करने वाले हर व्यक्ति की सही जानकारी भी मिल सके. पहले चरण की अगर बात की जाए तो 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक केदारनाथ यात्रा की बुकिंग की गई थी, जिसमें एक ही दिन में टिकट फुल हो चुकी थी, वहीं दूसरे चरण को लेकर भी यही उम्मीद की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद के बाद अगला नंबर किसका? अफजाल अंसारी का चौंकाने वाला दावा, कहा- 'तीन नहीं पांच शूटर थे'