Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम में इस समय जमकर बर्फबारी और बारिश हो रही है. लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के साथ ही आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ धाम में दिक्कतें भी बढ़ने लगी हैं. स्थिति यह है कि बर्फबारी के कारण धाम में पेयजल लाइन को क्षति पहुंच रही है, जबकि आंधी तूफान के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. हालांकि प्रशासन रातदिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. प्रशासन की व्यवस्थाओं से तीर्थयात्रियों भी खुश नजर आ रहे हैं. 


केदारनाथ में उमड़ रहा तीर्थयात्रियों का सैलाब
केदारनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों में हर दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जिस कारण व्यवस्थाओं में भी दिक्कत होने लगी है. तेज-आंधी तूफान के कारण धाम में रात के समय बिजली व्यवस्था गड़बड़ा रही है तो बर्फबारी के कारण पेयजल लाइन को भी क्षति पहुंच रही है. ऐसे में यात्री थोड़ा परेशान नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि केदारनाथ धाम में प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं बेहतर हैं, लेकिन रात के समय बिजली गुल होने से समस्याएं हो रही हैं. प्रशासन को बिजली व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं देश के विभिन्न कोनों से आये तीर्थयात्रियों का यह भी कहना है कि धाम में प्रशासन की व्यवस्थाएं काफी बेहतर हैं. धाम आकर परम आनंद की अनुभूति हो रही है. प्रशासन से मिल रहे सहेयाग से श्रद्धालु खुश नजर आ रहे हैं.
 
 इस बार यात्रा मार्गों पर दिख रही बेहतर साफ-सफाई
मौसम बिगड़ने से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने में प्रशासन को भी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है, बावजूद इसके प्रशासन का यात्रा संबंधित विभाग रात-दिन बारिश और बर्फबारी में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है. प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों की सेवा में हर समय तत्पर दिखाई दे रहे हैं. बारिश के कारण घोड़े-खच्चरों की लीद से कीचड़ में तब्दील पैदल मार्ग पर इस बार साफ-सफाई बेहतर देखी जा रही है, इससे घोड़े-खच्चरों के फिसलने का खतरा भी कम हो गया है और यात्रियों को भी अच्छा महसूस हो रहा है. 


ठंड से बचाव के लिये यात्रियों के लिये अलाव की व्यवस्था
सुलभ के सफाई नायक हर समय पैदल मार्ग में फैल रही गंदगी को साफ करने में जुटे हुए हैं. यात्रा पैदल मार्ग के हर तीन सौ से पांच मीटर के दायरे में सुलभ के सफाई नायक सेवाएं दे रहे हैं. गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक सफाई व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है. इसके साथ ही धाम में यात्रियों को ठंड और बारिश से बचाव को लेकर जहां अलाव का सहारा दिया जा रहा है, वहीं उनके लिए रेन शेल्टर की व्यवस्था से भी काफी मदद मिल रही है जबकि टोकन सिस्टम काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है.


डीएम बोले-व्यवस्था ठीक करने में रातदिन लगे हुए हैं कर्मचारी
रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम में पल-पल में मौसम बदल रहा है, इसके बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर साफ-सुधरा माहौल दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें टोकन सिस्टम और रेन शेल्टर की सुविधा दी गई है जबकि ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गयी है. उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान के कारण केदारनाथ बेस कैंप में बिजली व्यवस्था खराब हो रही है, जिसे ठीक करने के प्रयास शीघ्र ही किये जा रहे हैं. बारिश में भी बिजली विभाग के कर्मचारी पोल पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहे हैं. कर्मचारी के हौंसले को देखकर डर भी लग रहा है. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के कारण पेयजल लाइन को भी क्षति पहुंच रही है. धाम में बिजली और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में कर्मचारी हर समय लगे हुए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को राहत भी मिल रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: सपा-आरएलडी गठबंधन में दरार? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाया सपा का इतिहास