Kedarnath Yatra 2023: मानसून सीजन में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में बाधक बनने वाले केदारनाथ हाईवे के डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट अभी तक नहीं हो पाया है. हाईवे पर रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी दूरी पर भयावह डेंजर जोन है. इस डेंजर जोन से सफर करना बेहद ही खतरनाक है. पिछले साल की यात्रा में भी इस जोन के कारण कई बार यात्रा में बाधा पहुंची, बावजूद इसके डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है. ऑल वेदर कार्य के बाद से राजमार्ग के कई अन्य स्थानों पर भी डेंजर जोन उभर आये हैं. अब यात्रा खुलने में महज दो माह का समय बचा हुआ है. ऐसे में हाईवे पर उभरे डेंजर जोन आगामी यात्रा में बाधक बन सकते हैं. इन जगहों पर जहां पहाड़ी से पत्थर बरसते हैं तो नीचे से मंदाकिनी नदी बहती है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है बच पाना बेहद मुश्किल है.
केदारघाटी के साथ ही केदारनाथ यात्रा को जोड़ने वाले केदारनाथ नेशनल हाईवे की स्थिति कई स्थानों पर बदहाल बनी हुई है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से मात्र पांच किमी की दूरी पर स्थित भटवाड़ीसैंण में पिछले कई वर्षों से भयावह बनी हुई है. इस डेंजर जोन से बिना बरसात के ही पत्थरों की बारिश होती रहती है. इतना ही नहीं इस डेंजर जोन के ठीक नीचे से मंदाकिनी नदी भी बह रही है, जिस कारण खतरा अधिक पैदा हो गया है. पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण हाईवे किनारे सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये पैराफिट, क्रैश बैरियर और सुरक्षा दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थिति इतनी भयावह है कि पहाड़ी से गिरने वाले बोल्डरों की चपेट में यदि कोई आता है तो उसका बचना नामुकिन है. बावजूद, इसके इस डेंजर जोन का ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा कुंड से गुप्तकाशी के बीच भी राजमार्ग की हालत बद से बदतर बनी हुई है, जबकि गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच कई डेंजर जोन ऑल वेदर कार्य के बाद से उभर आये हैं. मानसून सीजन में पहाड़ी के जगह-जगह टूटने से यहां पर कई दिनों तक आवाजाही बाधित रहती है, लेकिन इन सब परिस्थितियों के बीच भी इन डेंजर जोनों का ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है.
यात्रा से पहले सभी मार्गों को ठीक किया जायेगा- डीएम21 अप्रैल को केदारनाथ डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल से रवाना होने के बाद केदारनाथ यात्रा का भी आगाज हो जायेगा. ऐसे में ये डेंजर जोन पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यात्रा में बाधक बन सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ हाईवे के कई जगहों पर डेंजर जोन हैं. कुंड से गुप्तकाशी 6 किमी मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है, जबकि गुप्तकाशी से गौरीकुंड के बीच उभरे डेंजर जोन का ट्रीटमेंट करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ हाईवे के खांकरा के पास स्थिति खराब है. यहां पर भी कार्य करवाया जा रहा है. इसके अलावा लिंक रोड़ मार्गों पर भी कार्य किया जा रहा है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी समस्या से ना जूझना पड़ेगा. डीएम ने कहा कि यात्रा से पहले सभी मार्गों को ठीक किया जायेगा.
UP Politics: अखिलेश यादव ने अब मंदिर को लेकर योगी सरकार पर कसा तंज, जानें- क्या कहा?
डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने बताया कि इस रुट पर कई जगह अभी भी लैंड स्लाइड और मलबे आदि हैं और कई जगहों पर रोड भी खराब है जिसमें गुप्तकाशी का कार्य प्रारंभ हो चुका है. उम्मीद है कि वो रोड यात्रा से पहले काफी बेहतर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि गौरीकुंड और सोनपरा के पास रोड को चौड़ा करने का भी काम किया जा रहा है. इस मुद्दे पर संबंधित विभागों से बातचीत चल रही है.