Uttarakhand News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने जा रही जी20 बैठक (G20 Summit) को लेकर भारत सरकार ने बड़ी तैयारी की है. जी20 की बैठक को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही जी20 बैठक के लिए भारत पहुंचने वाले मेहमानों की व्यवस्थाओं में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस बैठक का असर केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर भी पड़ रहा है. केदारनाथ यात्रा में सेवा देने में लगी तमाम हेली सर्विस को फिलहाल 7 से लेकर 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
इन हेली सेवाओं का इस्तेमाल जी20 बैठक के लिए पहुंचने वाले नेताओं के लिए किया जाएगा. दरअसल, भारत सरकार ने केदारनाथ में उड़ान भरने वाली तमाम हेलीकॉप्टर सर्विस को दिल्ली जी20 बैठक के लिए बुक कर लिया है. मौजूदा समय में लगभग आठ हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ में सेवाएं दे रही हैं. ऐसे में मेहमानों के आने-जाने और उनकी संख्या को देखते हुए केदारनाथ की तमाम हेली सर्विस को दिल्ली में लगाया गया है.
केदारनाथ में जारी रहेगी पैदल यात्रा
इस बीच जिन यात्राओं ने केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक करवाई थी, उन्हें 11 के बाद ही केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की अनुमति मिलेगी. इन दिनों केदारनाथ में पैदल यात्रा जारी रहेगी. आईजी करण सिंह नागयाल ने बताया कि जी20 के चलते ही यह फैसला लिया गया है. तमाम हेलीकॉप्टर इस दौरान दिल्ली में रहेंगे. उन्होंने तमाम हेलीकॉप्टर को निर्देशित किया है कि लोगों को हेली सेवाओं से संबंधित संदेश भेजा जाए. बता दें कि 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में लगातार तैयारियां चल रही हैं. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए अलग-अलग देशों के मेहमान पहुंचने भी लगे हैं.