Kedarnath Mandir Kalash: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर जल्द ही सोने का भव्य कलश स्थापित होगा. इसके लिए बद्री-केदार मंदिर समिति (Badri-Kedar Temple Committee) से कुछ दानी-दाताओं की ओर से बातचीत की जा रही है. यह बातचीत सफल होने की पूरी उम्मीद है. इससे माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मंदिर के शीर्ष पर सोने का कलश स्थापित हो जाएगा.


गौरतलब है कि कुछ साल पहले केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश विराजमान था, लेकिन यह कलश काफी पुराना और क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश चढ़ाने के लिए कुछ दानी-दाताओं ने बद्री-केदार मंदिर समिति से आग्रह किया था. मंदिर समिति ने इस दिशा में अपने अधिकारियों के साथ भी बातचीत की है. अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से दानी-दाताओं से संपर्क किया जा रहा है.


केदारनाथ मंदिर की भव्यता पर लग जाएंगे चार चांद


तीन से चार दानी-दाता सोने का कलश दान करने पर इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में अब शीघ्र ही मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाया जाएगा. बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाए जाने को लेकर कुछ दानीदाता आग्रह कर रहे हैं. उनसे मंदिर समिति संपर्क कर रही है और शीघ्र ही मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के शिखर पर सोने का कलश लगने के बाद मंदिर की भव्यता पर चार चांद लग जाएंगे. ऐसे में अब जल्द ही केदारनाथ मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: योगी के मंत्री का अखिलेश यादव पर तंज, कहा- 'सपा का नाम ट्विटर वादी पार्टी कर दें तो...'