Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) अपने चरम पर है. हर दिन हजारों भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं अब रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश (Pre-Monsoon Rain) हो रही है. इसका असर केदारनाथ यात्रा की गति पर भी पड़ रहा है. पहले जहां केदार यात्रा में हर दिन 18 से 20 हजार यात्री पहुंच रहे थे, वहीं बारिश शुरू होने से अब 10 से 11 हजार के करीब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. अब तक केदारनाथ यात्रा में 7 लाख 38 हजार तीर्थयात्री बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं.

प्रशासन कर रहा इस तरह के इंतजाम

वहीं, प्रशासन की ओर से मानसून को लेकर कमर कस ली गई है. यात्रा के दौरान पैदल यात्रा मार्ग या हाइवे पर भूस्खलन होता है. इसकी आशंका को देखते हुए मलबा हटाने के लिए मशीनों के साथ ही मजदूरों की तैनाती कर दी गई है. यात्रियों के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहने व खाने की व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं.

प्रत्येक वर्ष मानसून की बारिश राहत के साथ ही आफत लेकर आती है. बारिश होने पर जहां काश्तकार अपनी धान की खेती करते हैं और लोगों को गर्मी से निजात मिलती है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है. यात्रा के दौरान भूस्खलन हो जाने पर ज्यादा दिक्कतें आती हैं. यात्री घंटों फंस जाते हैं. इससे निपटने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने वृहद प्लान तैयार किया है. बद्रीनाथ और केदारनाथ हाइवे के भूस्खलन प्रभावित जोनों पर मशीनों के साथ ही मजदूरों की तैनाती गई है.

UP Weather Forecast: यूपी में आज भी छाए रहेंगे बादल, इन जगहों पर हो सकती है बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल

केदारनाथ में हेली सेवाएं प्रभावित

 बारिश के कारण केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा धाम में संचालित होने वाली हेली सेवाएं भी मौसम खराब होने पर बाधित हो रही हैं जबकि निचले क्षेत्रों में भी बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन बारिश से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले से ही तैयारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों से यही अपील की जा रही है कि वे प्रदेश सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों में आने से बचें. उन्होंने कहा कि यात्रा को किसी भी हाल में बाधित नहीं होने दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें -

आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका, ये नेता बीजेपी में हुए शामिल