Kedarnath Land Slide: बुधवार सुबह केदारनाथ धाम मार्ग पर एक बुरी खबर आई है. यहां पैदल मार्ग पर लैंड स्लाइड होने से दो श्रधालुओं की मौत हो गयी. जब कई घायल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने रेसक्यू शुरू कर दिया है. घटना केदारनाथ मार्ग पर जंगलचट्टी की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11:20 बजे जंगलचट्टी के पास अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. हादसे के समय पैदल मार्ग से बड़ी संख्या में यात्री और स्थानीय लोग गुजर रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही चौकी जंगलचट्टी पर तैनात पुलिस बल और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पहाड़ी से गिरे मलबे में फंसे और खाई में गिरे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
दो लोगों की मौत की पुष्टि
एबीपी लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक अब तक इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना में एक महिला को हल्की चोटें आई हैं. वहीं दो पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड के लिए रेफर किया गया है.मृतकों की शिनाख्त कर ली गयी है.
मृतकों का विवरण
1- नितिन कुमार पुत्र रावेल सिंह जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर) उम्र 18 वर्ष2- चंद्रशेखर जिला डोडा जम्मू कश्मीर (पालकी मजदूर)
घायलों का विवरण -1- संदीप कुमार पुत्र दया कृष्णा ग्राम गली तहसील जिला डोडा जम्मू (पालकी मज़दूर )2- आकाश चितरीय पुत्र दामोदर दास निवासी भावनगर गुजरात 3- नितिन मन्हास पुत्र मनजीत जिला डोडा जम्मू (पालकी मजदूर )
घटनास्थल पर पुलिस बल की मौजूदगी में यात्रा मार्ग पर यात्र को सावधानी के साथ चलाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
चारधाम यात्रा में अक्सर होतीं हैं घटनाएं
यहां बता दें कि उत्तराखंड में मानसून पूरी तारा सक्रिय हो गया है. और चारधाम यात्रा में अक्सर प्राकृतिक आपदाओं की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं, लिहाजा यात्रियों को सावधानी व प्रशासन के नियमों के हिसाब से यात्रा करने की सलाह दी जाती है. इस घटना के बाद भी यात्रियों को वैध मार्ग से ही यात्रा करने के निर्देश हैं.