Uttarakhand News: उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath) में सोमवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) के सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में तीन गुजरात और तीन चेन्नई के रहने वाले थे, जबकि पायलट की पहचान मुंबई निवासी 57 वर्षीय अनिल सिंह (Pilot Anil Singh) के रूप में हुई है. केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी आने के दौरान गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी. उत्तराखंड पुलिस ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए उनकी जानकारी शेयर की है. 


मरने वालों में 5 महिलाएं शामिल


हेलीकॉप्ट में मरने वालों में पांच महिलाएं हैं. मृतकों गुजरात के भावनगर की उर्वी बराड (25), कृत बराड (30), पूर्वा रामानुज (26) हैं. इनके अलावा चेन्नेई के अन्ना नगर की सुजाता (56), कला (50) और प्रेम कुमार (63) भी हादसे का शिकार हुए हैं. सरनेम और शहर को देखकर ऐसा लग रहा है कि हेलीकॉप्टर पर गुजरात और तमिलनाडु का दो परिवार सवार था. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. उत्तराखंड पुलिस ने जानकारी दी कि मृत व्यक्तियों के संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 


आर्य़न एविएशन का था हेलीकॉप्टर


यह दुर्घटना दोपहर 12 के आसपास हुई थी. यह आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर था. बताया जा रहा है कि इलाके में अचानक ही मौसम बिगड़ गया और बर्फबारी हो रही थी. विमान के क्रैश होते ही यह आग की लपटों में घिर गया. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केदारनाथ से स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन की टीमें तत्काल बचाव कार्य के लिए पहुंची. खराब मौसम और बर्फबारी के बीच भी राहत कार्य चलता रहा. 



केदारनाथ हेलीपैड लाया जा रहा शव


उधर, रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  द्वारा घटना के संबंध में एक्शन रिपोर्ट जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि मंगलवार को सुबह 11.45 बजे सोनू बिष्ट नाम के व्यक्ति ने आपातकालीन परिचालन केंद्र को जानकारी दी थी कि देव दर्शनी (गरुड़चट्टी) के पास एक हेलीकॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीपैड के सेक्टर अधिकारी ने बताया कि मौके पर पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर आपातकालीन केंद्र द्वारा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ टीम और पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. टीम ने सभी शव बरामद कर लिए हैं और शवों को केदारनाथ हेलीपैड लाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha Election 2024: आजम खान के गढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा, कहा- मजबूत हो रहा है संगठन