Kedarnath Heli Service: केदारनाथ में दो दिन पहले हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद अब नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कड़े फैसले ले लिए हैं. इसके लिए सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर उड़ान से पहले सभी यात्रियों को यात्री सुरक्षा की ब्रीफिंग की जाएगी. इसके साथ ही हेलीपैड पर चित्रों के माध्यम से सभी जानकारियां भी दी जाएंगी. इसके लिए नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने गाइडलाइन जारी कर दी है और यदि कंपनियां इस गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यूकाडा की ओर से साफ कहा गया है कि कंपनियों की लापरवाही पर उन्हें ब्लैक लिस्ट में किया जा सकता है. वहीं हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत मामले की डीजीसीए ने भी जांच शुरू कर दी है. यूकाडा की ओर से जारी दिशानिर्देश के अनुसार हेलीपैड पर बोर्डिंग से पहले हेली कंपनियों की ओर से यात्रियों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी जाएगी. हेलीकॉप्टर में चढ़ते और उतरने समय सुरक्षा के लिए हेली ऑपरेटर कंपनियां मार्शलिंग और ग्राउंड स्टाफ की तैनात करेगी. यात्रा के दौरान खुली वस्तुएं ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध रहेगा.


हेली कंपनियों को सख्त दिशा निर्देश जारी


हेलीकॉप्टर से संपर्क न करने की यात्रियों को सख्त चेतावनी दी जाएगी. इसके साथ ही हेली सेवा जाने वाले यात्रियों को बोर्डिंग से पहले चित्र के माध्यम से हेलीकॉप्टर के पीछे की तरफ न जाने की जानकारी दी जाएगी. जिससे यात्री आसानी से समझ सके कि हेलीकॉप्टर के पीछे की तरफ जाना कितना जोखिम भरा जा सकता है. हेलिकाप्टर में प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध रहेगी. हेलिपैड पर प्रतीक्षालय में साइनेज लगाकर सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. 


सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि आज से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं. हादसे के बाद सभी कंपनियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही केदारनाथ में जिस कंपनी के हेलीकॉप्टर से हादसा हुआ था, उसकी उड़ान कुछ दिन के लिए रोकी गई है और हादसे मामले की डीसीजीए जांच कर रही है. दिलीप जावलकर का कहना है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान फिलहाल सात कंपनियों की हेली सेवा आज से शुरू कर दी गई है, यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी कंपनियों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि कोई कंपनी नियमों का पालन नहीं करेगी तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Shaista Parveen: शाइस्ता परवीन के फरार होने से ठीक पहले की तस्वीर आई सामने, फोन पर बात करते दिखी