Kedarnath Dham Helicopter Service: उत्तराखंड में लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों के बाद डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर कंपनियों पर कड़े कदम उठाए है, अब हेली सेवा प्रदान करने वाली कंपनिया अपनी मनमानी नहीं चाल पाएंगी. अब एक घंटे में हेलीकॉप्टर दो ही चक्कर लगाएंगी. डीजीसीए ने नए नियम की शुरूआत की है. साथ हेली सेवाओं की लगातार निगरानी रख जा रही है.
बता दें कि केदारनाथ में डीजीसीए अब एक हेलीकॉप्टर में सिर्फ 3 से 4 लोग ही सफ़र कर पाएँगे, इससे पहले 5 से 6 लोग हेलीकॉप्टर में सफ़र करते थे. लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ये नियम लागू क गया है, ये भी साफ किया गया है कि नियमों का पालन न करने वाली हेली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी.
केदारनाथ धाम हेली सेवा का नया रोस्टर जारीउत्तराखंड में लगातार हेली हादसों के बाद बड़े कदम उठाए गए है. अब सख्त नियमों के साथ ही हेलीकॉप्टर उड़ सकेंगे. डीजीसीए ने केदारनाथ धाम के लिए सेवाओं का नया रोस्टर जारी किया है, जिसे जून से लागू किया गया है. हेली कंपनियों की लगातार शिकायतें आने के कारण ये नियम बनाए गए हैं. हेली का क्रैश होना और आपातकालीन लैंडिंग करना इसका मुख्य कारण है.
नए नियमों के तहत इन बातों रखना होगा ध्यानसरकार और डीजीसीए ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. बता दें कि केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी, फाटा, और शेरसी से जामू, त्रियुगीनारायण, चारधाम जैसे क्षेत्रों से 9 हेली कंपनियाँ उड़ान भरती हैं, पहले एक घंटे में 25 से 30 शटल उड़ानें भरती थीं, जहाँ एक कंपनी तीन से चार चक्कर मारती थी, अब नए नियम के बाद कंपनिया एक घंटे में दो चक्कर ही मार पाएगी. इससे सुरक्षा मानकों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
पहले एक हेली में 5 से 6 लोग वज़न के हिसाब से केदारनाथ जाया करते थे और वापस भी लाया करते थे, अब ज़्यादा से ज़्यादा 3 से 4 लोग ही जा पाएँगे. अब निगरानी DGCA निरंतर रख रहा है. इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी, रुद्रप्रयाग राहुल चौबे ने जानकारी दी है.
ये भी पढे़ं: 'अखिलेश यादव तड़प रहे हैं..' सपा चीफ के ऑफर पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान