✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

kedarnath By Election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान जारी, सुबह से ही वोटर्स में दिखा उत्साह

दानिश खान   |  20 Nov 2024 09:36 AM (IST)

Kedarnath Bypolls 2024: केदारनाथ में उपचुनाव के लिए 90,875 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं173 बूथ बनाए गए हैं, जिसमें 130 पर वेबकास्टिंग होगी. सीपीएफ तैनात है और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है.

केदारनाथ में वोटिंग के लिए लाइन में लगे मतदाता

Kedarnath By Election 2024: केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया आज सुबह शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है. क्षेत्र के कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 44,919 पुरुष और 45,956 महिलाएं शामिल हैं. चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए व्यापक तैयारियां की हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष हो सके. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को दो जोन और 27 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इस चुनाव के लिए कुल 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बल (सीपीएफ) की टीमें तैनात की गई हैं. इसके साथ ही, 130 मतदान बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाता और चुनाव प्रक्रिया पर सीधा नजर रखा जा सके. सुरक्षा व्यवस्था और निष्पक्षता पर जोरसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.सीपीएफ टीमों की तैनाती से मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा, चुनाव आयोग के अधिकारी और पर्यवेक्षक मतदान केंद्रों पर निगरानी बनाए हुए हैं. मतदाताओं में उत्साहसुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं, जिसमें विशेष सहायता डेस्क और पानी की व्यवस्था भी शामिल है. उपचुनाव का महत्वयह उपचुनाव केदारनाथ क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसका सीधा असर राज्य की राजनीतिक संतुलन पर पड़ सकता है. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव आयोग और प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. मतदान प्रक्रिया शाम तक जारी रहेगी, जिसके बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर जमा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव की वोटिंग से पहले अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटों पर जीतेगी सपा

Published at: 20 Nov 2024 09:36 AM (IST)
Tags: UTTARAKHAND NEWS Kedarnath By Election 2024
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • kedarnath By Election: केदारनाथ उपचुनाव के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान जारी, सुबह से ही वोटर्स में दिखा उत्साह
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.