Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में जमीन की पैमाइश के पहले ही दबंगों ने एक किसान की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव के लिए आए उसके रिश्तेदार को भी दंबंगों ने पीटकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. सूचन पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. 

खबर के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया आमद करारी गांव की रहने वाले लखिया देवी के पति दूधनाथ की कई साल पहले मौत हो गई थी. उसकी कोई संतान नहीं थी. उसके पास नौ बीघा जमीन थी. इस जमीन पर उसके जेठ के बेटे रामचंद और रूपचंद जबरन कब्जा करना चाहते थे. लखिया ने साढ़े चार बीघा जमीन अपनी बहन के बेटे मुन्ना लाल को 2005 में बेच दिया था. मुन्नालाल इस जमीन पर कब्जा नहीं पा रहा था, तो उसने न्यायालय में मुकदमा भी दायर कर दिया. 

कोर्ट के फैसले के बाद होनी थी जमीन की पैमाइश

कोर्ट ने इस मामले में मुन्नालाल के पक्ष में फैसला सुनाया और जमीन की पैमाइश कराने का निर्देश दिया. कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को जमीन की पैमाइश होनी थी लेकिन इससे पहले कि कानूनगो, लेखपाल और पुलिस पहुंचते, मुन्नालाल अपने रिश्तेदार राम नरेश के साथ गांव पहुंच गए. इस बीच रूपचंद एवं रामचंद को इसकी भनक लग गई तो वो अफने बेटों और परिवार के संजय, चोखन और बदल के साथ लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने मुन्नालाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों के हमले में मुन्नालाल के सिर पर कुल्हाड़ी लग गई और वो लहूलुहान होकर नीचे गिर गया. बीच-बचाव के दौरान रिश्तेदार भी घायल हो गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मारपीट के बाद दबंग वहां से भाग निकले, सूचना पर पहुंची पुलिस मुन्नालाल को जिला अस्पताल लेकर गई, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोखराज के नौढिया ग्राम में आज एक जमीन की पैमाइश होनी थी, दोनों पक्ष एक ही बिरादरी के हैं. जिनमें आपस में पहले लड़ाई झगड़ा हुआ और फिर एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से दूसरे पर हमला कर दिया. अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई. इस मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बदला लेना हिन्दुस्तान का इतिहास है', गैंगस्टर जीवा की हत्या पर बोले सुब्रत पाठक, अखिलेश पर लगाए आरोप