UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशाम्बी जिले की हॉट सीट सिराथू (Sirathu assembly) और चायल विधानसभा (Chail assembly)में सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने चुनावी जनसभा किया. वे दोनों जगह अपने निर्धारित समय से लगभग आधे घन्टे  देर से पहुंचे. जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर जनसभा स्थलों के ऊपर मंडराया तो उपस्थित भीड़ से जिंदाबाद के नारे लगने लगे. उन्होंने मंच पर पहुचंते ही उपस्थित भीड़ का हाथ उठाकर अभिवादन किया. 

विधायक पर लगाया आरोपउमड़े जनसैलाब को देखकर उन्होंने कहा कि लखनऊ वाली घबराहट ठीक है. यहां के नेता काम नहीं आ रहे तो बाहर के नेता बुलाए जा रहे हैं. चायल विधायक को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने कहा कि यहां का विधायक सबसे बड़ा भूमाफिया है. सरकार बनी तो उसकी जमीन की रजिस्ट्री कैंसिल कर गरीबों को जमीन देने का काम किया जाएगा.

बाबा ठंडे पड़ गए-अखिलेशअखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाहर के नेता बुलाए जा रहे हैं. तीन चरणों ने गठबंन ने शतक पार कर दिया है. चौथे पांचवें चरण में बूथ पर भूत दिखेंगे. इनके छोटे नेता छोटे झूठ बोलते है और बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वालों ने खाद की बोरी में 5 किलो की चोरी कर ली. बाबा कहते हैं गर्मी निकाल देंगे और पहले चरण के बाद ही ठंडे पड़ गए हैं. गर्मी निकालने वालों को नौजवान जबाब देंगे. समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो नवजवानों को नौकरी दी जाएगी.

बाबा ने टिकट बुक करा लिया-अखिलेशडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम न लेते हुए अखिलेश ने कहा कि स्टूल वाले मंत्री ने सिराथू की जनता को धोखा दिया है. सड़क बनाई और उखड़ती चली गई. नारियल नहीं टूटा सड़क टूट गई. जिलापंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वोट की लूट हुई थी. बाबा ने 11 तारीख को गोरखपुर के लिए टिकट बुक कर लिया है. 

झूठे मुकदमों में फंसाया-अखिलेशअखिलेश ने कहा, स्टूल मंत्री और मुख्यमंत्री में नहीं बनती है. सुना है डिप्टी सीएम के परिवार ने किसी को नहीं छोड़ा. झूठे मुकदमों में फंसाया. इनका कैरियर ही वसूली से शुरू हुआ है. इनके राज में गाय भूखी मर रही है. सरकार बनने पर विभाग में लूट मची है. ये जो सड़कें उखड़ रही हैं इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी. 

ये भी पढ़ें:

UP Election 2022: यूपी में आज दांव पर योगी सरकार के 4 मंत्रियों की प्रतिष्ठा, किसान आंदोलन से चर्चित लखीमपुर खीरी में भी मतदान

Bihar Politics: राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव? फेसबुक LIVE आकर देश के ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के, यहां पढ़ें पूरी खबर