Kaushambi News: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में राज्य सेतु निगम के अफसरों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ड्रीम प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. कौशांबी और प्रतापगढ़ को जोड़ने के लिए शहजादपुर के गंगा नदी में बने नवनिर्मित दुर्गा भाभी पुल में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ गई है. विभाग ने सीमेंट का लेप लगाकर कमियां छुपाने की कोशिश की है. लगभग 292 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित पुल में 4 इंच का गैप आने से हड़कंप मच गया है.
गुजरात के मोरबी पुल हादसे के बाद अब राहगीर उधर से गुजरने में भी कतराने लगे हैं. अब देखना यह है कि इन भ्रष्टाचारी अफसरों के खिलाफ शासन क्या कार्रवाई करेगा या फिर गंगा ब्रिज में लीपापोती करने के बाद चालू कर दिया जाएगा. वही नवनिर्मित पुल पर दरार आने पर अब सियासत भी गरमा आने लगी है. सिराथू विधानसभा के सपा विधायक पल्लवी पटेल ने खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार के एक उप मुख्यमंत्री सरगना के ठेकेदार हैं.
क्या है पूरा मामला?उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गृह विधानसभा से प्रतापगढ़ जनपद की कुंडा विधानसभा को जोड़ने के लिए शहजादपुर गांव स्थित गंगा नदी पर वीरांगना दुर्गा भाभी के नाम से ब्रिज का निर्माण करवाया. लगभग 292 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का शिलान्यास उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 3 साल पहले किया था. सेतु विधानसभा चुनाव के पहले ही बनकर तैयार हो गया था.
स्थानीय लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पुल को आम जनमानस के लिए चालू कर दिया गया. लेकिन अभी तक पुल का उद्घाटन नहीं किया गया है. यह भी माना जा रहा है कि शहजादपुर वीरांगना दुर्गा भाभी का पैतृक गांव है. केशव प्रसाद मौर्य ने वीरांगना की याद में पुल का नामकरण भी दुर्गा भाभी के नाम से ही किया था. ताकि लोगों के जेहन में दुर्गा भाभी बसी रहे. पुल बनाने की जिम्मेदारी राज्य सेतु निगम को दी गई.
लोगों ने लगाया ये आरोप स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोटी कमाई के चक्कर में राज्य सेतु निगम के जिम्मेदारों ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं देखी थी. निर्माण में गुणवत्ता ना होने के कारण पुल में दरारें आ गई हैं. पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका सरिया भी दिखने लगी है. सड़क के बीच में लगभग 4 इंच का गैप आ गया है, जिसके चलते स्थानीय लोग पुल से होकर गुजरने में कतराने लगे हैं.
विभाग को पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी हुई तो आनन-फानन में विभाग के इंजीनियर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कमियां छुपाने के लिए सीमेंट का लेप लगाकर छोड़ दिया. लेकिन कुछ दिन बाद ही यह लेप निकल गया और फिर से दरार दिखने लगी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जब नवनिर्मित शहजादपुर के दुर्गा भाभी पुल में दरारें आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आई होगी.
यह भी पढ़ें:-
UP By-Election: साढ़े चार दशक में पहली बार, रामपुर के चुनाव में आजम खान परिवार से नहीं कोई कैंडिडेट