Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 11वीं के छात्र ने विजय नाम के व्यक्ति से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लिया है. उसका शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है. छात्र के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने माता-पिता से माफी मांगते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार विजय को ठहराया है. इतना ही नहीं, मृतक छात्र ने आरोपी व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी लिखा है. हालांकि, नंबर स्विच ऑफ जा रहा है.
मृतक के पिता ने अनुसार, विजय चरवा थाने में तैनात एक सिपाही है. उनका आरोप है कि आए दिन वह बेटे को थाने बुलाकर प्रताड़ित करता था, जिससे तंग आकर बेटे ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर इलाकाई पुलिस के अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें: Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, मां ने लगाए गंभीर आरोप
फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए परिजनचरवा थाना क्षेत्र के चरवा उत्तर थोक का रहने वाला 17 साल का लड़का कक्षा 11 में पढ़ता था. उसने मंगलवार की शाम को घर के अंदर छत के चूल्हे के सहारे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. परिवार के सदस्य जब घर के आए तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा. बेटे के जीवित होने की आस लिए वह उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद चरवा थाना पुलिस भी पहुंची.
जांच में मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ. सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता के अलावा परिजनों से माफी मांगी थी. इतना ही नहीं, मृतक ने अपने आईएएस बनने के सपने के बारे में भी लिखा था. इसके अलावा, अपनी मौत का जिम्मेदार विजय नाम के व्यक्ति को ठहराया है. सुसाइड नोट में मोबाइल नंबर भी लिखा गया है, लेकिन वह ऑफ जा रहा है. मृतक सिद्धार्थ ने विजय को सजा दिलाने की भी बात सुसाइड नोट में लिखी है.
कुछ बोलने को तैयार नहीं पुलिसमृतक के पिता का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से सुसाइड नहीं किया है, बल्कि सिपाही विजय की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाई है. उन्होंने यह भी बताया कि विजय चरवा थाने में तैनात एक सिपाही है. अक्सर वह बेटे को फोन कर बुलाता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. यह वजह है कि उनका बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस यह भी नहीं स्वीकार कर रही है कि विजय चरवा थाना में तैनात है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली है. उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें विजय नाम के व्यक्ति का जिक्र किया गया है और एक मोबाइल नंबर है, जो लग नहीं रहा. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई का जा रही है. साक्ष्य के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा.