नई दिल्ली, प्रीति अत्री। यूं तो इन दिनों बॉलीवुड में नई और फ्रेश जोड़ी बनाने का चलन चल चुका है, चाहे वो हीरो-हीरोइन की जोड़ी हो, या फिर दो एक्ट्रेस की। खबरों की माने तो बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेस विघा बालन और कैटरीना कैफ जल्द एक साथ एक ही फिल्म में काम करती हुई नजर आ सकती हैं। खबरें ये भी है कि ये फिल्म एक्शन और कॉमेड़ी से भरपूर होगी, जिसे आनंद एल राय प्रड्यूस करने वाले हैं और अनिरुद्ध गणपति इसे डायरेक्ट करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
टीवी की ये मशहूर जोड़ियां, ऐसे कर रही हैं 'करवाचौथ' की तैयारियांआपको ये भी बता दे कि ये अनटाइटल्ड फिल्म अनिरुद्ध गणपति की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होगी।
वही बात करे विघा बालन और कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों कैटरीना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में काफी बिजी चल रही हैं, इस फिल्म में लगभग 10 साल के बाद कैटरीना और अक्षय कुमार की मजेदार जोड़ी दर्शकों को एक बार फिर साथ देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः
जानना चाहते हैं 'The Kapil Sharma Show' के लिए कितने करोड़ रुपये फीस लेते हैं Kapil Sharma