लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए भारत सरकार सतर्क है। यूपी में भी योगी सरकार कोरोना से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। एतिहातन प्रदेश में सभी स्कूलों व कॉलेजों को दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी सिनेमा हॉल, मॉल और जिम को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर बुद्ध मंदिर तक प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है।
यूपी के ये प्रसिद्ध धार्मिक स्थान कोरोना की वजह से बंद
सारनाथ 31 मार्च तक के लिए बंद
कोरोना से बचाव के लिए भगवान बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ का संग्रहालय ,पार्क और मंदिर सब 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दिए गए हैं। कभी जहां पर्यटकों की भीड़ होती थी, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है, कारण कोरोना है। जिससे बचाव के लिए सारनाथ में भगवान बुद्ध का मंदिर, संग्रहालय, पार्क सबकुछ 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। लिहाजा पर्यटकों की आवक कम है, जो आ भी रहे हैं वो या वापस जा रहे हैं या गेट से ही तस्वीर उतार रहे हैं । आपको बता दें कि सारनाथ में रोजाना 2000 स्थानीय और लगभग 400 विदेशी पर्यटक आते हैं, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सारनाथ में नोटिस चस्पा है और ये पहल सारनाथ भ्रमण करने वालों को भी खूब पसंद आ रही है।
भगवान बुद्ध का मंदिर 31 मार्च तक बंद
कुशीनगर भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर भी कोरोना का असर देखने को मिला है। जहां 31 मार्च तक भगवान बुद्ध की स्थली पर ताला लटका नजर आएगा। डीजी और एडीजी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने जारी आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर सही एएसआई संरक्षित स्मारक 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
संगमनगरी पर कोरोना का कर्फ्यू
कोरोना के डर के चलते संगनगरी प्रयागराज में भी श्रद्धालुओं की संख्या घट गई है। संगम के घाटों पर इन दिनों पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहता है। संगम पर आम दिनों में रोज़ाना तीस से चालीस हज़ार श्रद्धालु आते थे, लेकिन इन दिनों यहां कोरोना का कर्फ्यू लगा हुआ है। घाटों पर इक्का -दुक्का लोग ही नज़र आते हैं।
ताज समेत 31 स्मारक बंद
कोरोना वायरस के चलते ताज महल समेत देश के सभी स्मारकों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया। भारत सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आगरा के अधीक्षक पुरातत्व बसंत कुमार स्वर्णकार ने भी इसकी पुष्टि की है। आगरा के मेयर नवीन जैन ने ताजमहल समेत सभी स्मारक बंद करने की मांग की थी।
कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते उत्तराखंड प्रशासन ने आगामी 25 मार्च से लगने वाले चैती मेले को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। काशीपुर के उपजिलाधिकारी/मेलाधिकारी सुंदर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट मां बाल सुंदरी मंदिर चैती परिसर में जाकर पण्डा परिवार के सदस्यों से इस बावत वार्ता की थी। मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेलाधिकारी सुंदर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है। काशीपुर में आगामी 25 मार्च से चैती मेला विधिवत शुरू होना था। जिसके चलते हाल ही में पांच ठेकों की नीलामी भी की गयी थी। बावजूद इसके अब प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
देश के ये प्रसिद्ध मंदिर भी बंद
इसके अलावा महाराष्ट्र का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक, शिरडी का साईं मंदिर, जम्मू-कश्मीर में मां वैष्णों देवी के मंदिर को भी फिलहाल कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus ने लगाया ताजनगरी के पर्यटन उद्योग पर ग्रहण, 372 साल में दूसरी बार ताज 15 दिनों के लिए बंद Coronavirus: नकली सैनिटाइजर के गोरखधंधे का भंडाफोड़, लखनऊ में दो भाई गिरफ्तार