Kashi Vishwanath Darshan: टेक्नालॉजी के इस दौर में धार्मिक स्थल भी इसके इस्तेमाल में पीछे नहीं हैं. ताजा मामले में काशी विश्वनाथ मंदिर ने शुक्रवार को लाइव दर्शन ऐप लॉन्च किया. लॉन्च के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजन में आसानी होगी, साथ ही प्रशासन को भी मंदिर में भीड़ नियंत्रित करने में सुविधा होगी. मुख्य सचिव ने बताया कि बाबा के धाम के बन जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए ऐप को लॉन्च किया गया है.
भीड़ नियंत्रण के लिए भी ऐप का होगा इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक अभी ये ट्रायल के तौर पर काम करेगा. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा. ऐप की ये खासियत होगी कि इसमें हिन्दी, अंग्रेजी और दक्षिण भारत की कई भाषाएं होंगी. वहीं महाशिवरात्रि पर इसी ऐप के जरिये भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन की तैयारी है. बाद में ऐप में लाइव दर्शन-पूजन और आरती देखने की भी व्यवस्था होगी. लॉन्चिंग के दौरान डीजीपी मुकुल गोयल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश मौजूद रहे.
महाशिवरात्रि के लिए बुकिंग शुरू
बता दें कि ऐप लॉन्चिंग के कुछ देर बाद ही महाशिवरात्रि पर्व के दिन दर्शन-पूजन के लिए पंजीकरण शुरू हो गया. फिलहाल सिर्फ महाशिवरात्रि के लिए ही ऐप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. यह भी बता दें कि सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है. सबसे अधिक पंजीकरण सुबह चार से पांच बजे के बीच का है. शुक्रवार रात 10.30 बजे तक इस घंटे में 1668 पंजीकरण हुए थे. सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे के लिए कुछ न कुछ पंजीकरण हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भविष्य में इस ऐप से श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी.