Kasganj News: कासगंज  के थाना सिकंदरपुर वैश्य के इंस्पेक्टर विवेक कुमार गुप्ता की पत्नी ने देर रात थाना परिसर में बने आवास में अवैध तमंचे से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. थाना परिसर में आत्महत्या की खबर के बाद कासगंज के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसोदिया, पटियाली सर्किल के क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी और सर्किल के सभी थानों के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का मौका-मुआयना करने के बाद फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक यूनिट को भी मौके पर बुला लिया. इसी के साथ मौके से एक 315 बोर का अवैध तमंचा पुलिस ने बरामद किया है.


क्या है पूरा मामला?
एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति के मुताबिक विवेक कुमार गुप्ता की शादी 7 साल पहले औरैया निवासी आरती उर्फ दीप्ति पोरवाल से हुई थी. दीप्ति अभी कुछ दिन पहले ही थाना सिकंदरपुर वैश्य आई थीं. आरती की मौत की खबर के बाद आरती के मायका पक्ष के लोग भी थाना सिकंदरपुर वैश्य पहुंच गए. मायका पक्ष ने विवेक गुप्ता पर आरती को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और विवेक गुप्ता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आत्महत्या की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और थाना परिसर में कासगंज के एसपी, एएसपी अनिल कुमार सिसोदिया, पटियाली सर्किल के क्षेत्राधिकारी और सभी थाने के इंस्पेक्टर मौके  पर पहुंचे. इसी के साथ घटना की सूचना के बाद अलीगढ़ रेंज के डी आई जी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में सिकंदरपुर वैश्य कोतवाल विवेक गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है और मौके से एक 315 बोर का अवैध तमंचा पुलिस ने बरामद किया है.


ये भी पढें:-


UPPSC PCS Result 2021: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2021 के रिजल्ट को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया रद्द, ये है नया आदेश


Jhansi में इनकैम टैक्स का छापा, सपा से जुड़े श्याम सुंदर यादव समेत 3 लोगों के ठिकानों पर पहुंचा विभाग