Kasganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज के सोरों कोतवाली इलाके में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल, यह मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयती का है, जहां रहने वाले गिरीश चंद्र की माने तो उनके भाई सत्य प्रकाश के गांव के ही गंगा सिंह पर 50 हजार रुपये उधार थे. बीती एक फरवरी को जब सत्य प्रकाश का भतीजा सतेंद्र पैसे मांगने गया, तो गंगा सिंह के पुत्र संजय ने सतेंद्र के साथ मारपीट की.


मारपीट के अगले दिन 2 फरवरी को गांव का ही संजय अपने साथी गुड्डू, ओमप्रकाश, बालकिशन, बॉबी और बबलू के साथ रामोतार के घर में लाठी डंडे लेकर घुस आये और घर का सामान तोड़ने लगे, जब सत्यप्रकाश ने इसका विरोध किया तो सभी लोग सत्यप्रकाश को लाठी डंडों से मारने लगे, जिससे सत्यप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं आरोपी सत्य प्रकाश को मरा समझकर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने गंभीर हालत में सत्य प्रकाश को सोरों सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सत्य प्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ रेफर कर दिया.


इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं परिजनों ने सत्य प्रकाश को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सत्य प्रकाश की मौत हो गई, वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बीती 2 फरवरी को आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी थी, पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस संबंध में परिजनों ने बीती 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को दोबारा प्रार्थना पत्र दिया था, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सत्य प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


एएसपी कासगंज जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले में 23 फरवरी को ही रामअवतार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था. इलाज के दौरान के बाद अब मौत की सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले ेमं मुकदमे में अन्य दूसरी धाराएं जोड़ी जा रही हैं और आगे की अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की