UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब कासगंज एक्सप्रेस की बोगी में अचानक आग लग गई. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. कासगंज एक्सप्रेस 15039 कानपुर अनवरगंज से कासगंज जा रही थी. जानकारी होते ही तत्काल प्रभाव राहगीरों ने फायर सेफ्टी सैलेंडर से आग बुझाई.
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एक्सप्रेस की बोगी से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई. यह घटना बिल्हौर थाना के सुभानपुर गांव के सामने की बताई जा रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार आज कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही गाड़ी संख्या 15039 के इंजन से पीछे चौथे नंबर की बोगी में प्रेसर लीक होने के कारण ब्रेक सू चिपक गए थे. जिससे सुभानपुर के सामने धुआं उठने लगा. फिलहाल मौके पर किसी तरह की जनहानि/संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं गाड़ी मौके से अपने गंतव्य को रवाना हो गई है और लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. फिलहाल गाड़ी आगे फर्रुखाबाद में भी चेक होगी.