फिल्म Love Aaj Kal 2 में दर्शकों को कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) और सारा अली खान(Sara Ali khan) की जोड़ी साथ साथ देखने को मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया साथ ही कार्तिक आर्यन को लगता है उन्होंने इस फिल्म में काम करके अपने करियर में 4 साल पीछे चले गए है और अब उनके सामने लॉकडाउन बड़ा चैलेंज हैं।
आपको बता दें, लॉकडाउन के बाद कार्तिक आर्यन फिल्म 'दोस्ताना 2', और 'भूल भुलैया 2' में दिखने वाले हैं। अब वो जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल 'दोस्ताना 2' में काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ वह अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल 'भूल भुलैया 2' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
कार्तिक ने 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी' और 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में शानदार काम किया है और इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बिजनेस भी किया। , लेकिन हकीकत ये ही है कि दूसरे हीरो की हर सीक्वल में उनको मुंह की खानी पड़ी है। बात करें अजय देवगन की तो फिल्म 'अतिथि! तुम कब जाओगे' का सीक्वल 'गेस्ट इन लंदन' में काम किया। ये फिल्म दर्शकों के दिमाग में बिल्कुल नहीं चढ़ी।
फिल्म विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी फिल्म को चलने के लिए उसमें अभिनेता को बदल देना मायने नहीं रखता। अगर फिल्म की कहानी अच्छी है तो उसे दर्शक हाथों-हाथ लेंगे। अगर कहानी अच्छी नहीं है तो चाहे फिल्म में अजय देवगन हो या फिर अक्षय कुमार की। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
विशेषज्ञ ये भी मानते हैं कि जो कहानियां लॉकडाउन से पहले शुरू की गई हैं, उन पर फिर से काम होना चाहिए। लोगों की जिंदगी लॉकडाउन से पहले कुछ और थी और लॉकडाउन के बाद कुछ और हो जाएगी। दोस्ताना 2 की शूटिंग विदेश में होनी थी लेकिन अब इसे अपने देश के लोक्शन्स के हिसाब से शूट किया जाएगा।