नई दिल्ली, एबीपी गंगा। 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल का पोस्टर रिलीज हो गया है। 'भूल भुलैया-2' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन भूल भगाते दिखेंगे। फिल्म के इस पोस्टर ने लोगों के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। 'भूल भुलैया-2' के पोस्टर में कार्तिक आर्यन का लुक काफी हद तक 'भूल भुलैया' में अक्षय कुमार के लुक जैसा है। 'भूल भुलैया-2' 31 जुलाई 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म के तीन पोस्टर जारी किए गए हैं। एक पोस्टर में कार्तिक लाल रंग के काउच पर बैठे हुए हैं। पीले रंग के कपड़े पहने और चश्मा लगाए कार्तिक अपनी उंगलियों से दो का इशारा कर रहे हैं, क्योंकि ये फिल्म का सीक्वल है। इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'आमी जे तोमार सुधु जे तोमार' ।
दूसरे मोशन पोस्टर में कार्तिक कंगालों के ढेर पर लेटे हुए हैं और बैकग्राउंट में फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'तेरी आंखे भूल भुलैया, बातें हैं भूल भुलैया...हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम' का म्यूजिक बज रहा है।
फिल्म के तीसरे पोस्टर में कार्तिक हाथ में कंगाल का हाथ पकड़े हुए पीठ दिखाते हुए खड़ें है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, 'Ghostbuster is all set to enter...हरे राम हरे राम...हरे कृष्णा हरे राम।'
इन फिल्मों के भी आ रहे हैं सीक्वल
कुली नंबर-1
सूर्यवंशी
दबंग-3