नई दिल्ली, प्रीति अत्री। 2005 में आई 'अक्षय कुमार' की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल की चर्चा बॉलीवुड में काफी लंबे समय से चल रही है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल निभाने वाले हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, लेकिन अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्योंकि आज से 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करके दी है, इस तस्वीर में कियारा और कार्तिक की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। इसके साथ ही कार्तिन ने फोटो शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन भी दिया है, "शुभारम्भ"
आपको बता दे कि भूल भुलैया 2 को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रड्यूसर कर रहे हैं। निर्माता-निर्देशक की इस जोड़ी के साथ कियारा फिल्म 'कबीर सिंह' में पहले ही काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ेंः
Ranveer की फोटो पर MS Dhoni की बेटी Ziva का ये कॉमेंट देख चौक जाएंगे आपइससे पहले फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें कार्तिक आर्यन बिल्कुल उसी लुक में नजर आ रहे हैं जैसे 'अक्षय कुमार' फिल्म के पहले पार्ट में दिखाई दिए थे। पोस्टर में अक्षय और कार्तिक के लुक में कुछ डिफरेंस नजर नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः
वरुण धवन ने की अपने इस फैन की विश पूरी, वीडियो देख आप भी कहेंगे WOW