उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा के फेसबुक पेज पर हुए एक पोस्ट ने राजनीतिक माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. इस पोस्ट में कैराना की सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है.
इस टिप्पणी को सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से बेहद आपत्तिजनक माना जा रहा है. फेसबुक पर साझा की गई इस पोस्ट में सपा सांसद के खिलाफ हुई टिप्पणी को लेकर सपा में खासी नाराजगी देखी जा रही है.
इस पोस्ट को पेज से डिलीट कर दिया
सपा के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का यह अपमान है. इस टिप्पणी को लेकर सपा अपना विरोध जताएगी और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी .
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुई, तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो इस पोस्ट को पेज से डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट पर लोगों ने इस टिप्पणी को महिला विरोधी और सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाला बताया.
इस संदर्भ में कोई भी लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई
वहीं दूसरी ओर योगेंद्र सिंह राणा से जब इस संदर्भ में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. जिस फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया गया है उस पर योगेंद्र सिंह राणा के ही अन्य पोस्ट मौजूद हैं.
SP सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि इस संदर्भ में कोई भी लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. अगर कोई शिकायत आती है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
सपा नेताओं ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
वायरल वीडियो में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा ने सपा सांसद इकरा हसन, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो सकता है.
समाजवादी पार्टी के नेता खुलकर सपा सांसद इकरा हसन के समर्थन में आ गए हैं. सपा नेताओं ने पुलिस में करणी सेना के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.