Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिजाब विवाद पर पाकिस्तान (Pakistan) से भी प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं देश के कई हिस्सों में भी हिजाब पहनने वाली छात्राओं के सपोर्ट में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में छात्रों ने परिसर में विरोध मार्च का आह्वान किया था, लेकिन गुरुवार को यानी आज जिले में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पहले चरण में मतदान को देखते हुए अनुमति नहीं दी गई.

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली का कहना है कि कर्नाटक की छात्राओं के सपोर्ट में मार्च निकालने के लिए छात्रों ने लिखित में अनुमति मांगी थी. हालांकि आचार संहिता को देखते हुए बुधवार को मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि गुरुवार यानी आज अलीगढ़ में भी मतदान हो रहा है. प्रॉक्टर ने कहा कि छात्रों को बताया गया है कि विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर इस तरह के विरोध मार्च से कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है, क्योंकि विरोध मार्च का संदेश सोशल मीडिया पर फैल गया था, इसलिए कुछ छात्र एएमयू परिसर में बुधवार को डक पॉइंट पर एकत्र हुए थे, लोकिन बाद में चले गए.

11 जिलों में हो रही है वोटिंग

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर रहे हैं, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी चुनाव में पहले दौर की वोटिंग जारी, जानिए 11 बजे तक कहां कितने पर्सेंट मतदान हुआ

UP Assembly Election 2022 Voting: मुजफ्फरनगर में बारात जाने से पहले दूल्हे ने डाला वोट, जानें- फिर क्या कहा