अपने अंकल व अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनते ही करीना कपूर खान मुंबई स्थित एनएच रिलायंस अस्पताल दिवंगत अभिनेता की पत्नी नीतू और बेटे रणबीर को सांत्वना देने पहुंची गईं। करीना के पिता रणधीर कपूर के भाई ऋषि का निधन ल्युकेमिया से दो साल के संघर्ष के बाद गुरुवार को हो गया। वह 67 साल के थे।
चिंटू अंकल की याद में करीना, करिश्मा ने साझा की तस्वीरें
एजेंसी | 30 Apr 2020 11:11 PM (IST)