नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में टॉक ऑफ दि टॉउन बनी हुई है। हर किसी को इन दोनों का शादी का इंतजार है। हालांकि कई बार दोनों की शादी की खबरें काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है और अक्सर दोनों की शादी की गलत तारीख भी सामने आती रहती हैं, लेकिन अब एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं इस बार ये खबरें कहीं और से नहीं बल्कि रणबीर की बहन करीना कपूर कर रही हैं।

दरअसल, हाल ही में हुए 'Jio MAMI Movie Mela with Star 2019' में करीना कपूर आलिया भट्ट के साथ-साथ डायरेक्टर करण जौहर भी मौजूद थे। इस मौके पर करीना से आलिया और रणबीर की शादी के बारे में सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी उस दिन को इमेंजिन किया है, जब आलिया उनकी भाभी बनेंगी। जिसपर करीना कपूर खान ने जवाब दिया कि, 'अगर आलिया मेरी भाभी बन जाएं तो वो पूरी दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी'।

यह भी पढ़ेंः

'बदलापुर' के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं, वरुण धवन और डायरेक्टर श्रीराम राघवन

वही दूसरी तरफ जब आलिया से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "वाकई में अभी तक मैंने इस बारे में नहीं सोचा और मैं इस बारे में अभी चाहती भी नहीं हूं, जब वो टाइम आएगा, तब देखेंगे। करीना और आलिया का जवाब सुनकर करण जौहर ने कहा कि, 'जब भी ऐसा होगा वो बेहद खुश होंगे और एक थाली पकड़ कर उस दिन वहां खड़े होंगे'।

ये तो हम जानते ही हैं कि, आलिया हमेशा से ही करीना को अपना आइडल मानती हैं, ऐसे में यहां पर भी आलिया ने करीना की काफी तारीफ की और कहा, 'करीना मेरी प्रेरणा रही हैं। कुछ समय पहले तक किसी हीरोइन की शादी हो जाती थी तो, उसका करियर रुक जाता था, लेकिन करीना ने उन सभी बातों को गलत साबित किया है।

यह भी पढ़ेंः

'The kapil sharma show'- गोविंदा से पहले 6 बार नाम बदल चुके हैं के हीरो न0. 1