नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बॉलीवुड में टॉक ऑफ दि टॉउन बनी हुई है। हर किसी को इन दोनों का शादी का इंतजार है। हालांकि कई बार दोनों की शादी की खबरें काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है और अक्सर दोनों की शादी की गलत तारीख भी सामने आती रहती हैं, लेकिन अब एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबर सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं इस बार ये खबरें कहीं और से नहीं बल्कि रणबीर की बहन करीना कपूर कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः
'बदलापुर' के बाद एक बार फिर साथ आ रहे हैं, वरुण धवन और डायरेक्टर श्रीराम राघवनवही दूसरी तरफ जब आलिया से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा "वाकई में अभी तक मैंने इस बारे में नहीं सोचा और मैं इस बारे में अभी चाहती भी नहीं हूं, जब वो टाइम आएगा, तब देखेंगे। करीना और आलिया का जवाब सुनकर करण जौहर ने कहा कि, 'जब भी ऐसा होगा वो बेहद खुश होंगे और एक थाली पकड़ कर उस दिन वहां खड़े होंगे'।
यह भी पढ़ेंः
'The kapil sharma show'- गोविंदा से पहले 6 बार नाम बदल चुके हैं के हीरो न0. 1