Uttarakhand By Election Result 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने पकड़ मजबूत कर ली है. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को हरा दिया है. बागेश्वर की जीत से आलाकमना काफी खुश है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बागेश्वर में हुई हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा बागेश्वर में बीजेपी की नैतिक हार हुई है. करण माहरा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव में प्रशासनिक अमले का इस्तेमाल किया. तमाम कवायद के बावजूद बीजेपी वोट बैंक नहीं बढ़ा पाई. उन्होंने कांग्रेस का 20 फीसद वोट बैंक बढ़ने का दावा किया.


बागेश्वर में बीजेपी को मिली नैतिक हार- कांग्रेस


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी का वोट प्रतिशत खिसक रहा है और आनेवाले दिनों में असर दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी शिकायत मिल सकती है. बागेश्वर चुनाव में जनता ने साबित किया है कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. डेंगू के बढ़ते मामलों पर भी करण माहरा ने आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि धामी सरकार मूक दर्शक बनी हुई है. अस्पतालों की हालत खस्ता है. डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग नहीं हो रही है.


करण माहरा ने डेंगू के मामलों पर भी किया वार


उन्होंने बताया कि नगर निगम को हर महीने 40 लख रुपए दिए जा रहे हैं. अतिक्रमण की कार्रवाई पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार लोगों को घर से बेघर कर रही है. वर्तमान समय में 400 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं. करण माहरा ने तंज कसते हुए कहा कि सड़क खोलने में सरकार को बुलडोजरों का इस्तेमाल करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि नाराज जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी. बागेश्वर में पूरी सरकारी मशीनरी ने मिलकर चुनाव लड़ा फिर भी जीत का अंतर मामूली है. इसका मतलब धीरे-धीरे बीजेपी उत्तराखंड में कमजोर होती जा रही है और जनता एक दिन जरूर सबक सिखाएगी. 


Kashi Vishwanath: काशी विश्वनाथ मंदिर पर हुई धन की वर्षा, टूटा दान का रिकॉर्ड, जानें कितनी हुई आमदनी