नई दिल्ली, एबीपी गंगा। करण जौहर की Saturday Night Party पर बवाल छिड़ गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद से ही करण की हाउस पार्टी विवादों से घिर गई है। इस पार्टी में मौजूद स्टार्स के ड्रग्स के नशे में धुत होने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा उठाए गए सवालों के बीच अब राजनीतिक दल ने भी करण की पार्टी को निशाने पर लिया है। करण जौहर की पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए अकाली दल के विधायक मजिंदर सिरसा ने भी आरोप लगाया है कि पार्टी में मौजूद सभी स्टार्स ने ड्रग्स ले रखा था और वे नशे में धुत थे।

मजिंदर सिरसा ने लिखा, 'ये फिक्शन Vs रिएलिटी है। देखिए कैसे बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स में होने के अपने स्टेट को दिखा रहे हैं। मैं इन स्टार्स के माध्यम से ड्रग एब्यूज के खिलाफ अपनी आवाज उठाता हूं। अगर आपको इस वीडियो ने घृणित मसहूस कराया हो, तो अपने स्टार्स को टैग करते हुए इस रि-ट्टीट करें।' अपने इस ट्वीट में मजिंदर ने दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, करण जौहर और विक्की कौशल को भी टैग किया है।

हालांकि, अकाली दल के नेता के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने री-ट्वीट में मजिंदर सिरसा को जवाब देते हुए लिखा, 'इस पार्टी में और करण द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भी मेरी पत्नी मौजूद थीं। कोई भी स्टार ड्रग्स लिए हुए नहीं था। ये झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें। मुझे उम्मीद है कि इसके लिए आप माफी मांगने की भी हिम्मत दिखाएं।'

गौरतलब है कि फिल्ममेकर करण जौहर ने शनिवार को अपने घर हाउस पार्टी रखी थी। जिसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, मीरा राजपूत इन्वाइटेड थे। करण ने जो वीडिया शेयर किया था, उसमें ये सभी स्टार्स नजर आ रहे थे। करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी का वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद से करण समेत सभी सितारों को ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो में जिस तरह से सभी स्टार्स दिख रहे हैं, उस पर सबसे पहले यूजर्स ने सवाल उठाते हुए लिखा कि सभी ड्रग्स लिए हुए हैं। कई यूजर्स ने तो विक्की कौशल का नाम लेते हुए लिखा कि उनका रिएक्शन को ऐसा था कि वो ड्रग्स लेकर बैठे हैं। जब करण ने कैमरा डायरेक्टर अयान मुखर्जी की तरफ मोड़ा, तो वो कैमरे को देखते ही पीछे कुछ छिपाते दिखे। इस पर भी यूजर्स का ध्यान गया और उन्होंने लिखा आखिर वो ऐसा क्या छिपा रहे हैं।