Jhansi News: झांसी के एक होटल में चल रहे बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी. कार्यक्रम में कांशीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब एक बसपा कार्यकर्ता ने मुख्य सेक्टर प्रभारी रामबाबू चीर गइयां पर छेड़खानी और जमीन हड़पने का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया. देखते ही देखते मंच पर ही कार्यकर्ता और सेक्टर प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम का आज जन्मोत्सव है. उनकी जयंती के मौके पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच झांसी के एक होटल में भी बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों की बौछार कर दी.

बसपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर प्रभारी पर आरोप लगाएदरअसल झांसी के एक होटल में कार्यक्रम के दौरान कांशीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था, लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब एक बसपा कार्यकर्ता ने मुख्य सेक्टर प्रभारी रामबाबू चिरगइयां पर छेड़खानी और जमीन हड़पने का सनसनीखेज आरोप जड़ दिया. देखते ही देखते मामला काफी आगे बढ़ गया. कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं और मुख्य सेक्टर प्रभारी के बीच नोकझोंक शुरू हो गई.

इस दौरान मंच पर काफी गहमा-गहमी का माहौल भी देखने को मिला. पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव की कोशिश करते हुए दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की भी अपील की. पार्टी के भीतर इस घटना ने भूचाल ला दिया है. बसपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए ये मामला सिरदर्द बन सकता है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अब संगठन में बड़ी उथल-पुथल के आसार जताए जा रहे हैं.

(झांसी से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की मांग को मायावती ने दिया बल, इस मुद्दे पर मिले सुर, फंसी BJP