Kanpur Zoological Park: कानपुर प्राणी उद्यान में वैसे तो सैकड़ों दर्शकों को अपने अपने पसंदीदा वन्य जीवों को देखने और उन्हें करीब से महसूस करने का मौका मिलता है. क्योंकि अमूमन हम जिन जीवो को पसंद करते हैं, उन्हें करीब से देखने का प्राणी उद्यान एक सुगम साधन भी माना जाता है.
ऐसे में कानपुर प्राणी उद्यान में तकरीबन 1200 वन्य जीव मौजूद हैं और रोजाना यहां पर आने वाले दर्शकों की संख्या भी हजारों में पहुंच जाती है. वहीं दर्शकों का ख्याल रखते हुए कानपुर प्राणी उद्यान प्रबंधन की ओर से एक ऐसे पार्क को तैयार किया गया है, जो यहां आने वालों के लिए सरप्राइज भी है और उनके लिए एक अनोखा अनुभव भी है.
एडवेंचर पार्क के लिए देना होगा 100 रुपये का शुल्कदरअसल कानपुर प्राणी उद्यान ने यहां आने वाले तमाम दर्शकों के लिए एक एडवेंचर पार्क का निर्माण किया है. इस एडवेंचर पार्क में तमाम ऐसे एडवेंचरस उपलब्ध हैं, जिनका मजा लेने के लिए अक्सर हम और आप अन्य शहरों और स्टेट में जाया करते हैं, और अब इस एडवेंचर पार्क में मौज-मस्ती करने के लिए तमाम दर्शक लगातार बढ़ रहे हैं.
वहीं कानपुर प्रणाली उद्यान में बनाए गए इस एडवेंचर पार्क में एडवेंचर का मजा लेने के लिए अलग से शुल्क भी निर्धारित किया गया है. इस पार्क में आप कई तरह की राइड्स का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही ज़िगजैक वॉक, ट्विन रोप, लॉग्स वॉक, जिप लाइन जैसे एडवेंचर शामिल है और इनका मजा लेने के लिए पहले कानपुर प्राणि उद्यान के अंदर आने के लिए टिकट लेने पड़ेगी और फिर इस पार्क में प्रवेश करने के लिए ₹100 शुल्क भी देना पड़ेगा.
रोजाना 200 से ज्यादा लोग पार्क पहुंच रहे हैंवहीं अगर बात की जाए तो इस एडवेंचर पार्क में रोजाना तकरीबन 200 से दर्शक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस एडवेंचर पार्क में संडे को सबसे ज्यादा भीड़ पहुंचती है. इस तरीके का एडवेंचर पार्क कानपुर के आसपास किसी भी शहर में नहीं बना हुआ है.
वही कानपुर प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि कानपुर चिड़ियाघर में आने वाले तमाम दर्शकों के लिए यह एक नया कदम कानपुर प्राणी उद्यान प्रबंधन की ओर से बढ़ाया गया है. इस एडवेंचर पार्क को बनाने से पहले दर्शकों की संख्या पर भी ध्यान रखा गया था और यहां आने वाले उन तमाम दर्शकों की खुशी का भी ध्यान रखा गया था.
एडवेंचर पार्क 2 भागों में डिवाइडइसके साथ ही एडवेंचर पार्क को दो सेक्शन में डिवाइड किया गया है. पहला सेशन जूनियर सेशन है तो वही दूसरा सेशन सीनियर के लिए है. जिसमें 1 साल से 12 साल तक के बच्चे इस पार्क में मजा ले सकते हैं तो, वहीं दूसरी ओर 12 साल से ऊपर के तमाम दर्शन यहां पर राइड का मजा लेने के साथ और गेम्स भी खेल सकते हैं. फिलहाल कानपुर प्राणी उद्यान में बनाया गया ये एडवेंचर पार्क कानपुर शहर के तमाम दर्शकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. इस पार्क में आने वाले दर्शकों की वर्तमान की संख्या इसके भविष्य में मिलने वाले रिस्पॉन्स को भी दर्शा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा में पहाड़-मैदान विवाद पर हंगामा, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल